महंगे सोने में क्यों जाना, जब सस्ते में मिलेगा डिजाइनर सिल्वर कड़ा
Other Lifestyle Jan 24 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें सिल्वर कड़ा की लेटेस्ट डिजाइन
सोने की बढ़ती कीमतों में चाँदी के कड़े एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। नए डिजाइन, हाथी मुंह से लेकर नाम वाले कड़े तक, हम लाए हैं आपके लिए चांदी के लेटेस्ट और खूबसूरत कड़े की डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाथी मुंह सिल्वर कड़ा
ट्रेडिश्नल और एंटीक लुक चाहिए तो हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस तरह के हाथी मुंह वाले कड़े से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता आप इस तरह के कड़ा को अपनी कलाई पर सजाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर कड़ा विथ पर्ल
ज्योतिष में कहते हैं कि चांदी पहनने से चंद्रमा ठीक रहता है, वैसे ही मोती भी मन को शांत करने के लिए पहना जाता है। आप भी चंद्रमा को मजबूत करना चाहते हैं, तो इस तरह से कड़ा पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल एंड बटरफ्लाइ पेंडेंट सिल्वर कड़ा
सिल्वर कड़ा की खूबसूरती बढ़ा रही ये पेंडेंट आपके हाथों में क्यूट लुक देगी। आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए इस तरह के पेंडेंट वाले कड़ा गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोर डिजाइन कड़ा
हैवी और ट्रेडिश्नल कड़ा चाहिए, तो इस तरह के मोर डिजाइन कड़ा से और बढ़िया कुछ नहीं। ये आपको ऑक्सीडाइज लुक भी देगा और हाथों में खूबस जचेगा भी।
Image credits: Pinterest
Hindi
नाम वाला सिल्वर कड़ा
सिल्वर कड़ा आपको सोनार के दुकन में कई डिजाइइन में मिल जाएगी, लेकिन आप कड़ा में नाम कस्टमाइज करवाना चाहते हैं, तो इस तरह से कड़ा में नाम लिखवा सकते हें।