सोने की बढ़ती कीमतों में चाँदी के कड़े एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। नए डिजाइन, हाथी मुंह से लेकर नाम वाले कड़े तक, हम लाए हैं आपके लिए चांदी के लेटेस्ट और खूबसूरत कड़े की डिजाइन।
ट्रेडिश्नल और एंटीक लुक चाहिए तो हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस तरह के हाथी मुंह वाले कड़े से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता आप इस तरह के कड़ा को अपनी कलाई पर सजाएं।
ज्योतिष में कहते हैं कि चांदी पहनने से चंद्रमा ठीक रहता है, वैसे ही मोती भी मन को शांत करने के लिए पहना जाता है। आप भी चंद्रमा को मजबूत करना चाहते हैं, तो इस तरह से कड़ा पहनें।
सिल्वर कड़ा की खूबसूरती बढ़ा रही ये पेंडेंट आपके हाथों में क्यूट लुक देगी। आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए इस तरह के पेंडेंट वाले कड़ा गिफ्ट कर सकते हैं।
हैवी और ट्रेडिश्नल कड़ा चाहिए, तो इस तरह के मोर डिजाइन कड़ा से और बढ़िया कुछ नहीं। ये आपको ऑक्सीडाइज लुक भी देगा और हाथों में खूबस जचेगा भी।
सिल्वर कड़ा आपको सोनार के दुकन में कई डिजाइइन में मिल जाएगी, लेकिन आप कड़ा में नाम कस्टमाइज करवाना चाहते हैं, तो इस तरह से कड़ा में नाम लिखवा सकते हें।