Hindi

बढ़े काम के हैं अंडे के छिलकें, फेंके नहीं बनाएं 6 DIY होम डेकोर

Hindi

1. अंडे के छिलकों पर बनाएं फेस

अंडे के छिलकों को फेंकने के बजाएं इसका शानदार तरीके से यूज किया जा सकता है। इन छिलकों पर अलग-अलग फेस बनाएं और इन्हें ड्राइंग या लिविंग रूम में सजा दें।

Image credits: freepik
Hindi

2. अंडों के छिलकों के फ्लावर पॉट

अंडों के छिलकों को फ्लावर पॉट के तौर पर यूज किया जा सकता है। इन छिलकों में छोटे-छोटे आर्टिफिशयल पौधे लगाकर ड्राइंग रूम में सजाया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3. बलून की तरह सजाएं अंडे के छिलकें

अंडे के छिलकों को अलग-अलग कलर करके डेकोर करें। फिर इन्हें एक बोलत में सूखी लकड़ी पर साटन रिबन के साथ टांग दें। इससे रूम में रखेंगे तो क्लासी लुक देगा।

Image credits: freepik
Hindi

4. अंडे के छिलकों से बनाएं पेंटिंग

अंडों के छिलकों से वॉल पर पेंटिंग भी बनाई जा सकती हैं। छिलकों को तोड़ लें और फिर मन चाही पेंटिंग दीवार पर बना लें। आप इन छिलकों पर कलर करके भी पेंटिंग बना सकते हें।

Image credits: freepik
Hindi

5. फूलों से सजाएं अंडे के छिलकें

अंडों के छिलकों में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे फूलों से भी सजाया जा सकता है। पहले इन छिलकों पर फेस बनाएं और फिर इनमें छोटे फूल लगाएं। 5-7 डेकोरेटिव अंडों को एक साथ शोपीस की तरह यूज करें।

Image credits: freepik
Hindi

6. अंडों के छिलकों से बनाएं डॉल

अंडों के छिलकों से डेकोरिटव डॉल भी बनाई जा सकती है। पहले अंडों के छिलकों पर फेस बनाएं, इसके बाद इन्हें कैप या फिर बालों से सजाएं। होम डेकोर में ये पीस बहुत सुंदर दिखेंगे।

Image credits: freepik

आंटी की उम्र में लगेंगी जवां हसीना, पहनें preity zinta से 8 सूट

गुणवान लगेगी बहुरानी, देवर के रोका में चुनें Gotta Patti दुपट्टा सूट

ऑफिस में देखेंगे मुड़-मुड़कर, पहनें सारा अली खान सी 5 स्टाइलिश ड्रेस

मम्मी की पुरानी साड़ी को करें Reuse, बनवाएं 6 एक्ट्रेसेस जैसे सूट