अंडे के छिलकों को फेंकने के बजाएं इसका शानदार तरीके से यूज किया जा सकता है। इन छिलकों पर अलग-अलग फेस बनाएं और इन्हें ड्राइंग या लिविंग रूम में सजा दें।
अंडों के छिलकों को फ्लावर पॉट के तौर पर यूज किया जा सकता है। इन छिलकों में छोटे-छोटे आर्टिफिशयल पौधे लगाकर ड्राइंग रूम में सजाया जा सकता है।
अंडे के छिलकों को अलग-अलग कलर करके डेकोर करें। फिर इन्हें एक बोलत में सूखी लकड़ी पर साटन रिबन के साथ टांग दें। इससे रूम में रखेंगे तो क्लासी लुक देगा।
अंडों के छिलकों से वॉल पर पेंटिंग भी बनाई जा सकती हैं। छिलकों को तोड़ लें और फिर मन चाही पेंटिंग दीवार पर बना लें। आप इन छिलकों पर कलर करके भी पेंटिंग बना सकते हें।
अंडों के छिलकों में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे फूलों से भी सजाया जा सकता है। पहले इन छिलकों पर फेस बनाएं और फिर इनमें छोटे फूल लगाएं। 5-7 डेकोरेटिव अंडों को एक साथ शोपीस की तरह यूज करें।
अंडों के छिलकों से डेकोरिटव डॉल भी बनाई जा सकती है। पहले अंडों के छिलकों पर फेस बनाएं, इसके बाद इन्हें कैप या फिर बालों से सजाएं। होम डेकोर में ये पीस बहुत सुंदर दिखेंगे।