Hindi

आंटी की उम्र में लगेंगी जवां हसीना, पहनें preity zinta से 8 सूट

Hindi

गोल्डन प्रिंट अनारकली सूट

व्हाइट पर गोल्डन प्रिंट काफी रॉयल और रिच लुक क्रिएट करती है। प्रीति जिंटा व्हाइट अनारकली सूट में हसीन लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ नेट का दुपट्टा जोड़ा है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स ऑफ व्हाइट सूट

प्रीति जिंटा ऑफ व्हाइट सूट के साथ फ्लावर प्रिंट दुपट्टा लेकर गॉर्जियस लुक दे रही हैं। ऑफिस गोइंग वूमन अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेवी ब्लू वेलवेट सूट

नेवी ब्लू वेलवेट सूट में प्रीति जिंटा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आज कल वेलवेट सूट ट्रेंड में हैं। आप अदाकारा की तरह वेलवेट सूट 4000 में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक प्लाजो सूट

पिंक कलर के प्लाजो सूट में प्रीति जिंटा कश्मीर की कली लग रही हैं। पिंक सूट और दुपट्टे पर थ्रेड का सुंदर हैंड वर्क किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पैरेट ग्रीन फ्रंट कट सूट

पैरेट ग्रीन सूट पर गोल्डन प्रिंट काफी सुंदर लग रही है। सूट के फ्रंट को ओपन रखा गया है। पर्व त्योहार में आप इस सूट को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन सिल्क सूट विद नेट दुपट्टा

मैरुन सिल्क सूट के साथ ऑरेंज नेट दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है। आप भी अपने वार्डरोब में एक इस तरह का सूट रख सकती हैं। जिसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्यूल टोन अनारकली सूट

प्रीति जिंटा येलो और ऑरेंज मिक्स सूट में क्लासिक लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स सूट को आप वेडिंग फंक्शन या त्योहारों में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

गुणवान लगेगी बहुरानी, देवर के रोका में चुनें Gotta Patti दुपट्टा सूट

ऑफिस में देखेंगे मुड़-मुड़कर, पहनें सारा अली खान सी 5 स्टाइलिश ड्रेस

मम्मी की पुरानी साड़ी को करें Reuse, बनवाएं 6 एक्ट्रेसेस जैसे सूट

कांच की बरनी को फेंके नहीं, बच्चों के लिए बनाएं यूजफुल क्राफ्ट आइटम