मम्मी की पुरानी साड़ी को करें Reuse, बनवाएं 6 एक्ट्रेसेस जैसे सूट
Hindi

मम्मी की पुरानी साड़ी को करें Reuse, बनवाएं 6 एक्ट्रेसेस जैसे सूट

Hindi

बनारसी स्टाइल प्लाजो सूट

प्लाजो सूट आज कल काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप ऐसे सूट पहनना चाहती हैं, तो आप पुरानी बनारसी साड़ी से इसे बनवा सकती हैं। यह आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

गरारा सूट

इस फोटो में फातिमा सना शेख बनारसी गरारा सूट पहनें हुए नजर आ रही हैं। इस पिंक कलर को सना ने प्लेन पिंक दुपट्टा कैरी किया है, जो की काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

कुर्ती-पैंट सूट

करिश्मा कपूर का ये सूट लुक बहुत क्लॉसी लग रहा है। इसे आप किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं। इसके साथ आप ओपन हेयर रखें यह आपको खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रेट्रो शरारा सूट

अदिति राव हैदरी का ये सूट लुक बहुत स्टाइलिश है। पिंक कलर का बनारसी सूट को आप प्लेन शिमर में दुपट्टे और हैवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्ग कुर्ती स्कर्ट

पुरानी बनारसी साड़ी से आप स्कर्ट और कुर्ती बना सकती हैं। ऐसे आउटफिट आपको स्टाइलिश लुक देंगे। करीना ने इसे खूबसूरत से नेकपीस के साथ पूरा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शरारा सूट

करीना ने यह शरारा सूट पुरानी जॉर्जेट और नेट की साड़ी से बनवाया है। इसे आप किसी भी फंक्शन में आराम से कैरी कर सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: Social Media

कांच की बरनी को फेंके नहीं, बच्चों के लिए बनाएं यूजफुल क्राफ्ट आइटम

गिरने+खोने का झंझट खत्म ! टॉप्स-झुमकी छोड़ खरीदें Gold Ear Cuff

बिन घुंगरू है पायल अधूरी! ससुराल जा रही बेटी को दें 6 Ghungroo Payal

बहू लगेगी बेब्स! मॉडर्न एथनिक वियर में पहनें 7 ऑफ Shoulder Sharara