Hindi

बिन घुंगरू है पायल अधूरी! ससुराल जा रही बेटी को दें 6 Ghungroo Payal

Hindi

बड़े घुंगरू वाली सिल्वर पायल

आपको पायल में छोटे से लगाकर बड़े साइज के घुंघरू मिल जाएंगे। आप चाहे तो बड़े डिजाइन के सिंगल लटकन वाले घुंघरू पायल भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉल डिजाइन पायल

ऐसी पायल में घुंघरू से दिखने वाले बॉल डिजाइन पायल में दिखते हैं। बॉल पायल की लड़ियों में अटैच होते हैं। यह दिखने में घुंघरू जैसा ही लुक देते हैं लेकिन लटकन में नहीं होते।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री सेट ड्रॉप घुंगरू पायल

थ्री सेट ड्रॉप घूंगरू पायल में तीन घुंगरू एक साथ लटकते दिखते हैं। ऐसी पायल में मधुर आवाज आती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल ड्रॉप पायल

आप चौड़े पट्टे की चांदी की पायल में एक घुंगरू की लटकन वाली डिजाइन भी पसंद कर सकती हैं। चाहे तो पतला पट्टा चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

नग डिजाइन घुंगरू पायल

नई दुल्हन के लिए घुंघरू पायल खरीदनी है तो आप हैवी सिल्वर पायल चुन सकती हैं। ऐसी पायल में सफेद, हरे और गुलाबी रंग के नग घुंघरू के साथ लगे होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कड़ा घुंगरू पायल डिजाइन

अगर आपकी बेटी को हैवी पायल पहनने का शौक नहीं है तो उसे कड़ा डिजाइन की सुंदर पायल गिफ्ट करें। इसमें भी घुंघरू के तीन जोड़े लगे होते हैं।

Image credits: instagram

बहू लगेगी बेब्स! मॉडर्न एथनिक वियर में पहनें 7 ऑफ Shoulder Sharara

कॉलेज फेयरवेल में हर लड़के की बनेंगी क्रश! पहनें Alia Bhatt जैसी साड़ी

साड़ी से ज्यादा बसंद पंचमी में चमकेंगे पैर! आलता+मेहंदी के 6 डिजाइन

मॉम की ओल्ड पैडेड ब्रा फेंके नहीं, 200 रुपए खर्च कर बनाएं New ड्रेस