Hindi

साड़ी से ज्यादा बसंद पंचमी में चमकेंगे पैर! आलता+मेहंदी के 6 डिजाइन

Hindi

पैरों में आलता संग लगाएं मेहंदी

बसंत पंचमी के दिन सुहागिन महिलाएं पैरों में आलता लगाकर पूजा करती हैं। आप पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहले मेहंदी रचा लें और फिर आलता लगाएं। इससे पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं बेल डिजाइन मेहंदी

आप आलता लगाने के स्थान से कुछ ऊपर की तरह बेल डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं। सेंटर में सर्कल मेहंदी डिजाइन चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मेहंदी से सजाएं उंगलियां

सिर्फ किनारे की ओर नहीं आप पैरों की उंगलियों में भी मेहंदी सजा सकती हैं। ड्रॉप लीफ डिजाइन खूब सुंदर दिखेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सर्कल लाइनिंग वाली मेहंदी

आप सर्कल लाइनिंग वाली मेहंदी को पूरे पैरों में सजा सकती हैं। इसकी खूबसूरती न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती है बल्कि ओवरऑल लुक रॉयल लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मेहंदी+आलता में लगाएं स्पारकल

आप मेहंदी और आलता का लुक बढ़ाने के लिए सिल्वर स्पारकल का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहे तो आलता में थोड़ा स्पारकल मिलाकर लगाएं। इससे पैर चमक उठेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हाथों को भी सजाएं

आप पैरों के साथ हाथों को भी बसंद पंचमी के दिन सजा सकती हैं। हाथ के साथ पैरों में एक जैसी बेल डिजाइन लगाएं।

Image credits: pinterest

मॉम की ओल्ड पैडेड ब्रा फेंके नहीं, 200 रुपए खर्च कर बनाएं New ड्रेस

सोना-चांदी नहीं मोतियों की पायल का जमाना, चुनें ये 5 लेटेस्ट डिजाइन

अब होगी खूब पार्टी! कम बजट में 6 DIY डेकोर टिप्स से तुरंत सजाएं घर

National Girl Child Day 2025: आपकी लाडली के लिए 10 जरूरी Legal Rights