Hindi

अब होगी खूब पार्टी! कम बजट में 6 DIY डेकोर टिप्स से तुरंत सजाएं घर

Hindi

दीवारों को नया लुक दें

पार्टी के दौरान घर को नया लुक देना है तो आप अपने घर की दीवारों का लुक बदल सकते हैं। इसे कलरफुल पेपर के छोटे क्राफ्ट बनाकर या दीवारों पर वॉलपेपर लगाकर नया लुक दें।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइट्स से सजाएं

अगर आपको अपने घर के लुक को बदलना है तो आप तरह-तरह की लाइट्स से इसे सजा सकते हैं। यह दिखने में अलग लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पौधों का यूज करें

अगर आपके घर में पार्टी है और आप घर को सजाना चाहते हैं, तो आप खूबसूरत इंडोर प्‍लांट का इस्तेमाल करें। यह आपके घर को खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लॉवर पॉट्स से सजाएं

घर में पार्टी है, तो आप मेहमानों के बैठने के लिए एक खास कॉर्नर रेडी कर सकते हैं। इसे आप फ्लॉवर पॉट्स से सजा सकते हैं। साथ में लाइट्स का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गैलरी वॉल बनाएं

पार्टी के लिए घर को सजाना है, तो गैलरी वॉल बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप स्पेशल फोटोज, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स जैसी चीजों से सजा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चूड़ियों से सजाएं

घर को सजाने के लिए आप चूड़ियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप घर की खिड़कियों और दरवाजों पर चूड़ियों की झालर बनाकर या लेस को चूड़ियों पर ग्लू की मदद से चिपका कर भी सजा सकते हैं।

Image credits: Social Media

National Girl Child Day 2025: आपकी लाडली के लिए 10 जरूरी Legal Rights

खींचने पर नहीं टूटेंगे ! चुनें सालों मजबूती देने वाले Gold Mangalsutra

साड़ी संग ब्लाउज की झंझट खत्म, Ananya Pandey की तरह फूलों से ढकें तन

मालामाल रुबाब देंगे 22K Gold Spike Earring, मोलभाव पर उतारू होगी सहेली