Hindi

National Girl Child Day 2025: आपकी लाडली के लिए 10 जरूरी Legal Rights

Hindi

शिक्षा का अधिकार (Right to Education)

आरटीई एक्ट, 2009 के तहत, 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है। बेटियों को स्कूल भेजना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है।

Image credits: Freepik
Hindi

बेटियों का संपत्ति में अधिकार (Right to Property)

हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के तहत, बेटियों को अपने माता-पिता की संपत्ति में समान अधिकार मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बाल विवाह निषेध (Prohibition of Child Marriage)

बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार, 18 वर्ष से कम उम्र में लड़की की शादी करना गैरकानूनी है। यह कानून बेटियों को उनके अधिकारों से वंचित होने से बचाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

लैंगिक भेदभाव से संरक्षण (Protection from Gender Discrimination)

संविधान का अनुच्छेद 15(3) और अनुच्छेद 39(a) बेटियों को लैंगिक समानता प्रदान करता है और उन्हें किसी भी प्रकार के भेदभाव से बचाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

जन्म के अधिकार (Right to Birth and No Female Foeticide)

पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के तहत गर्भ में लड़की के लिंग की पहचान करना और कन्या भ्रूण हत्या करना अपराध है।

Image credits: Freepik
Hindi

यौन शोषण से सुरक्षा (Protection from Sexual Harassment)

पोक्सो एक्ट, 2012 बच्चों को यौन शोषण और उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाया गया है। यह बेटियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हिंसा के खिलाफ कार्रवाई (Domestic Violence Act, 2005)

यदि परिवार का कोई सदस्य बच्चे के साथ हिंसक व्यवहार करता है, तो बच्चे या माता-पिता इसकी शिकायत Domestic Violence Act, 2005 के तहत कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बाल श्रम निषेध (Prohibition of Child Labour)

बाल श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम, 1986 के अनुसार, बेटियों को 14 वर्ष से कम उम्र में काम पर लगाने की मनाही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्री लीगल एड (Free Legal Aid)

कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर और पीड़ित बेटियों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वास्थ्य का अधिकार (Right to Health)

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत, बेटियों को स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण का अधिकार दिया गया है।

Image credits: pinterest

खींचने पर नहीं टूटेंगे ! चुनें सालों मजबूती देने वाले Gold Mangalsutra

साड़ी संग ब्लाउज की झंझट खत्म, Ananya Pandey की तरह फूलों से ढकें तन

मालामाल रुबाब देंगे 22K Gold Spike Earring, मोलभाव पर उतारू होगी सहेली

बसंत पंचमी पर पीले आउटफिट को मिलेगा रॉयल लुक, पहनें Emerald-Ruby जूलरी