Hindi

साड़ी संग ब्लाउज की झंझट खत्म, Ananya Pandey की तरह फूलों से ढकें तन

Hindi

अनन्या पांडे का वायरल ब्लाउज लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेसिक सी साड़ी के साथ फूलों से लदा हुआ ब्लाउज पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मोगरे के फूलों से बनाया ब्लाउज

अनन्या पांडे का यह यूनिक ब्लाउज ओरिजिनल मोगरे के फूलों से बनाया गया है, जिसे ट्यूब स्टाइल डिजाइन दिया हुआ है और मोगरे की लड़ इस्तेमाल की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्राइप साड़ी के साथ वियर किया फ्लावर ब्लाउज

अनन्या पांडे ने मोगरे के फूलों से बने हुए ब्लाउज के साथ व्हाइट और गोल्डन कलर की होरिजेंटल स्ट्राइप्स वाली साड़ी कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी हेयर-नो मेकअप लुक

अनन्या पांडे ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए नो मेकअप लुक अपनाया। बालों में मेसी ब्रेड बनाई और आंखों में काजल लगाकर न्यूड लिप कलर लगाया।

Image credits: Instagram
Hindi

फूलों से बनी हुई चुन्नी की कैरी

अनन्या पांडे ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह फ्लावर ब्लाउज के अलावा मोगरे की कलियों से बनी हुई चुन्नी पहनी भी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या पांडे के स्टाइल को करें रीक्रिएट

अगर आप भी अनन्या पांडे की तरह फूलों से बनी हुई चुन्नी या ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसमें आप भी एकदम स्वर्ग की अप्सरा लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

अनन्या पांडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। कुछ लोगों को अनन्या का यह लुक सेंसुअस लग रहा है, तो कोई उनकी तुलना ऊर्फी जावेद से भी कर रहा है।

Image credits: Instagram

मालामाल रुबाब देंगे 22K Gold Spike Earring, मोलभाव पर उतारू होगी सहेली

बसंत पंचमी पर पीले आउटफिट को मिलेगा रॉयल लुक, पहनें Emerald-Ruby जूलरी

सड़ रहीं शादी की महंगी+Heavy Silk साड़ियां? बनवा लें 8 Timeless Suit

बड़ी ननद उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी Raima Sen सी 8 साड़ी