सिल्क फैब्रिक अपनी रॉयलटी और शिल्पकला के लिए मशहूर हैं। अगर आपकी भी शादी की लाल हैवी गोटा साड़ी पड़ी-पड़ी सड़ रही है तो उसका ऐसा स्टनिंग अनारकली बनवाकर ग्रेस से पहनें।
बूटी सिल्क साड़ियां भी हर लेडी की वेडिंग में खरीदी जाती हैं लेकिन बाद में इनको ज्याया पहनना पॉसिबल नहीं होता है। ऐसी साड़ी से आप बूटी एंब्रायडरी सिल्क शरारा बनवाकर इसे रीयूज करें।
बनारसी सिल्क साड़ी हर लेडी की वेडिंग शॉपिंग में जरूर रहती हैं। हालांकि शादी फंक्शन में इसे पहनने के बाद ये फिर अलमारी में पड़ी रहती हैं। उस साड़ी से आप कलीदार बनारसी सूट बनवा लें।
प्लेन सिल्क फैब्रिक वाली साड़ियां भी हर लेडी शादी में खरीदती है। लेकिन इनको भी ज्यादा बार नहीं पहना जाता है। उन्ही लेस बॉर्डर वाली साड़ी से ऐसा फ्रॉक सिल्क सूट बनवा डालें।
अपनी किसी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी से आप ऐसी अंगरखा स्टाइल घेरदार अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं। चाहें तो इसमें अलग से कंट्रास्ट हेमलाइन बॉर्डर लगवाकर खूबसूरती बढ़ाएं।
आप सिल्क फैब्रिक्स से अपने लिए ऐसा सादा स्ट्रैट कट सिल्क पैंट सूट सेट भी तैयार करा सकती हैं। इस तरह के सूट सेट के साथ आप सिंपल नेट की गोटेदार चुन्नी कैरी कर सकती हैं।
ब्रोकेड सिल्क साड़ी से आप ऐसी सूट खासतौर पर शादी और बड़े त्योहारों के लिए पहन सकती हैं। यह आपको रॉयल और क्लासिक लुक देने में मदद करेगा। ये आपको भीड़ से अलग पहचान दिलाते हैं।
अपनी किसी सिल्वर जरी सिल्क साड़ी का इस्तेमाल आप बड़े समारोहों और दावतों में पहने जाने वाले सिल्क पैंट सूट बनवा सकती हैं। इस तरह का सूट सेट आपको रॉयल लुक देगा।