Hindi

सड़ रहीं शादी की महंगी+Heavy Silk साड़ियां? बनवा लें 8 Timeless Suit

Hindi

हैवी गोटा सिल्क अनारकली सूट

सिल्क फैब्रिक अपनी रॉयलटी और शिल्पकला के लिए मशहूर हैं। अगर आपकी भी शादी की लाल हैवी गोटा साड़ी पड़ी-पड़ी सड़ रही है तो उसका ऐसा स्टनिंग अनारकली बनवाकर ग्रेस से पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बूटी एंब्रायडरी सिल्क शरारा सूट

बूटी सिल्क साड़ियां भी हर लेडी की वेडिंग में खरीदी जाती हैं लेकिन बाद में इनको ज्याया पहनना पॉसिबल नहीं होता है। ऐसी साड़ी से आप बूटी एंब्रायडरी सिल्क शरारा बनवाकर इसे रीयूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार बनारसी सिल्क सूट

बनारसी सिल्क साड़ी हर लेडी की वेडिंग शॉपिंग में जरूर रहती हैं। हालांकि शादी फंक्शन में इसे पहनने के बाद ये फिर अलमारी में पड़ी रहती हैं। उस साड़ी से आप कलीदार बनारसी सूट बनवा लें।

Image credits: social media
Hindi

लेस बॉर्डर प्लेन सिल्क फ्रॉक सूट

प्लेन सिल्क फैब्रिक वाली साड़ियां भी हर लेडी शादी में खरीदती है। लेकिन इनको भी ज्यादा बार नहीं पहना जाता है। उन्ही लेस बॉर्डर वाली साड़ी से ऐसा फ्रॉक सिल्क सूट बनवा डालें। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल घेरदार अनारकली सूट

अपनी किसी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी से आप ऐसी अंगरखा स्टाइल घेरदार अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं। चाहें तो इसमें अलग से कंट्रास्ट हेमलाइन बॉर्डर लगवाकर खूबसूरती बढ़ाएं। 

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट कट सिल्क पैंट सूट

आप सिल्क फैब्रिक्‍स से अपने लिए ऐसा सादा स्ट्रैट कट सिल्क पैंट सूट सेट भी तैयार करा सकती हैं। इस तरह के सूट सेट के साथ आप सिंपल नेट की गोटेदार चुन्‍नी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रोकेड सिल्क गरारा सूट सेट

ब्रोकेड सिल्क साड़ी से आप ऐसी सूट खासतौर पर शादी और बड़े त्योहारों के लिए पहन सकती हैं। यह आपको रॉयल और क्लासिक लुक देने में मदद करेगा। ये आपको भीड़ से अलग पहचान दिलाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क सिल्क पैंट सूट

अपनी किसी सिल्वर जरी सिल्क साड़ी का इस्तेमाल आप बड़े समारोहों और दावतों में पहने जाने वाले सिल्क पैंट सूट बनवा सकती हैं। इस तरह का सूट सेट आपको रॉयल लुक देगा। 

Image credits: social media

बड़ी ननद उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी Raima Sen सी 8 साड़ी

शादी के 20 साल बाद भी कोई नहीं बुलाएगा आंटी, पहनें Riya Sen सी साड़ी

साड़ी संग चुनें अंकिता लोखंडे की तरह हेयरस्टाइल & मेकअप

10-15K नहीं 300 रुपये में खरीदें ट्रेंडी Artificial Maharshtrian Nath