Hindi

साड़ी संग चुनें अंकिता लोखंडे की तरह हेयरस्टाइल & मेकअप

Hindi

मैसी हेयरबन विद सटल मेकअप

गोल्डन साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने बन बनाया है। उन्होंने फ्रंट में हेयर को थोड़ा सा मैसी लुक दिया है।उन्होंने सटल मेकअप किया है और लाइट कलर की लिपिस्टिक चुनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ओपन हेयर विद नेचुरल मेकअप

पर्पल कलर की टिशू सिल्क साड़ी के साथ अंकिता ने अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा है। इसके साथ डार्क साड़ी के साथ बिल्कुल नेचुरल मेकअप किया है। लिपस्टिक उन्होंने लाइट पिंक रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाब संग लो बन और स्मोकी आइज

पर्पल कांजीवरम साड़ी के साथ अंकिता ने हैवी ज्वेलरी जोड़ा है। वहीं लो बन बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने साइड में गुलाब जोड़ा है। मिनिमल मेकअप रखते हुए आंखों को स्मोकी टच दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैसी बन विद पिंकिस मेकअप

अगर आप पर्व त्योहार या फिर घर की शादी में शामिल होने जा रही हैं तो अंकिता के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मेसी बन के साथ एक्ट्रेस ने पिंकिस मेकअप किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कर्ल ओपन हेयर विद स्मोकी आइज

प्रिंटेड साड़ी के साथ अंकिता ने थोड़ा सा बोल्ड लुक लिया है। बालों को हल्का कर्ल टच देते हुए ओपन रखा है।वहीं मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आइज रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनीटेल विद ग्लॉसी मेकअप

अंकिता ने रेड साड़ी के साथ पोनीटेल बनाया है। एक्ट्रेस ने मेकअप को हल्का ग्लॉसी टच दिया है और साड़ी के मैचिक लिपस्टिक जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कर्ल हेयर विद हैव मेकअप

अंकिता लोखंडे ने व्हाइट साड़ी के साथ हैवी मेकअप किया है। हालांकि उन्होंने मेकअप को अच्छे से ब्लेंड कर रखा है। लिपस्टिक लाइट रखा है। बालों को कर्ल करते हुए ओपन छोड़ा है।

Image credits: Instagram

10-15K नहीं 300 रुपये में खरीदें ट्रेंडी Artificial Maharshtrian Nath

सहवाग की बीवी आरती अहलावत, खूबसूरती में देती हैं अनुष्का-धनश्री को मात

ब्लाउज में खुली बैक देख पीछे घूमेंगे मुंडे, बनवाएं 8 मॉडर्न डिजाइन

बाजार से क्यों लेना, जब घर पर बना सकते हैं दीये से Pitambari Powder!