Hindi

ब्लाउज में खुली बैक देख पीछे घूमेंगे मुंडे, बनवाएं 8 मॉडर्न डिजाइन

Hindi

सिल्क बैकलेस ब्लाउज

अगर आप मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो सिल्क फैब्रिक में स्क्वायर डीप नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं और इसे पीछे से टाई करने के लिए लंबी और चौड़ी डोरी दें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज

किसी भी साड़ी पर आप स्टनिंग लुक अपनाने के लिए इस तरीके का पतली सी स्ट्रैप वाला बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं और इसे एडजस्ट करने के लिए पीछे डोरी डलवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

जिग-जैग पैटर्न डोरी ब्लाउज

शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर अगर आप कुछ डिफरेंट ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं, तो मल्टी कलर जिग-जैग स्ट्राइप फुल बैकलेस ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बो डिजाइन ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक में इस तरीके का चौड़े स्ट्रैप वाला बैकलेस ब्लाउज भी आप बनवा सकती हैं। इसे पीछे एडजस्ट करने के लिए एक बड़ा सा बो डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज

एक ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज आपके पास जरूर होना चाहिए। इसे सिल्क या सैटिन फैब्रिक में बनवाएं और ऊपर और नीचे दोनों साइड डोरी से बांधने का डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

एडजेस्टेबल रफल डिजाइन ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक में फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं, जिसमें बैकलेस डिजाइन देकर चौड़ा स्ट्रैप दिया है और इसे रफल डिजाइन का बनाकर एडजेस्ट किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

D शेप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप फुल बैकलेस ब्लाउज नहीं पहनना चाहती, तो इस तरीके का D शेप का ब्लाउज बनवा सकती हैं और नीचे से दो डोरी डलवा कर टैसल्स भी लगवाएं। 

Image credits: Instagram

बाजार से क्यों लेना, जब घर पर बना सकते हैं दीये से Pitambari Powder!

60+ आंटी भी दिखेंगी मॉडर्न और स्टाइलिश, पहनें नीतू कपूर सी 7 सूट

55+ में भी दिखेंगी जवान! चुनें Mana Shetty जैसे 6 स्टाइलिश आउटफिट

लंबे बालों में उलझेगा पिया का मन, सुरभि ज्योति सी बनाएं 7 हेयरस्टाइल