Hindi

लंबे बालों में उलझेगा पिया का मन, सुरभि ज्योति सी बनाएं 7 हेयरस्टाइल

Hindi

लट विद पोनीटेल

एथनिक ड्रेस पर लट के साथ पोनीटेल काफी स्टनिंग लुक क्रिएट करती है। आप बालों को लाइट कर्ल करके पोनीटेल बांधे और फिर फ्रंट में दो लट जरूर निकालें।

Image credits: Instagram
Hindi

लो स्लीक बन

आपके चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम करने वाली एक लो स्लीक बन किसी भी लुक को पूरा करती है। आप अपने बन में अपने पसंद का फ्लावर जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

चोटी विद परांदा

लॉन्ग बालों को सिंपल और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप चोटी बना सकती हैं। इसके साथ परांदा जोड़कर पंजाबी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ ओपन, हाफ टाई

उन दिनों के लिए एकदम सही संतुलन जब आप अपने बालों को पूरी तरह से खोलना नहीं चाहती हैं या टाइट पोनीटेल नहीं बनाना चाहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कर्ल हेयर

आप अपने लंबे बालों को कर्ल करके खुला भी रख सकती हैं। साड़ी , सूट या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये काफी स्मार्ट लुक क्रिएट करता है।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी बन

फ्रंट से बालों को पूरी तरह चिपकाते हुए बन बना सकती हैं। इसे मेसी लुक देने के लिए बालों को पूरी तरह टक मत कीजिएगा। साड़ी के साथ मॉर्डन लुक क्रिएट करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेंच चोटी विद गजरा

फ्रेंच चोटी भी लंबे बालों में काफी सुंदर लगती है। आप सुरभि ज्योति की तरह लॉन्ग गजरा चोटी में लपेट सकती हैं। 

Image credits: instagram

ऑफिस या स्कूल,स्ट्रेट हेयर,ब्लैक साड़ी में परफेक्ट है Monalisa का लुक

जोरदार चुभेगा जेठानी को कांटा! Shefali Jariwala से पहनें 6 ब्लाउज

शादी के फंक्शन में दिखेंगी कातिलाना! पहनें ये 6 नए डिजाइन के झुमके

दोस्त की शादी में लगना अलग, तो ट्राई करें Rashmika Mandanna के 6 लहंगे