शादी के फंक्शन में दिखेंगी कातिलाना! पहनें ये 5 नए डिजाइन के झुमके
Other Lifestyle Jan 23 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ऑक्सीडाइज झुमका
अगर आपको सूट, साड़ी या लहंगे में हैवी लुक चाहिए, तो आप ऐसे ऑक्सीडाइज झुमका पहन सकती हैं। यह आपके लुक को और निखारने में मदद करेगा। ऐसे झुमको को आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मीनाकारी झुमका
आज कल मीनाकार वाले ऐसे मीनाकारी झुमके काफी फैशन में है। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर आप ऐसा कुछ खरीदना चाहती हैं, तो यह 150-200 के बीच मिल जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
हैवी झुमका
शादी और फंक्शन में लड़कियां हैवी इयररिंग्स और झुमके पहनना पसंद करती हैं। यह आपके एथनिक लुक में जान डाल देगा। बाजार में इन्हें आप 300-500 रुपए तक में खरीद सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
चेन डिजाइन झुमका
शादी में लहंगे के साथ अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसी इयरिंग्स पहनें, तो ऐसे चेन डिजाइन झुमके आपके लिए परफेक्ट हैं। इसमें अटैच चेन आपके झुमकों की हेवीनेस कम करने की भी मदद करगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मिरर वर्क झुमका
आज कल ऐसे मिरर वर्क झुमके काफी ट्रेंड में है। इन झुमको में मिरर के साथ-साथ छोटे-छोटे मोती भी लगे रहते हैं, जो काफी सुंदर लगते हैं।