Hindi

शादी के फंक्शन में दिखेंगी कातिलाना! पहनें ये 5 नए डिजाइन के झुमके

Hindi

ऑक्सीडाइज झुमका

अगर आपको सूट, साड़ी या लहंगे में हैवी लुक चाहिए, तो आप ऐसे ऑक्सीडाइज झुमका पहन सकती हैं। यह आपके लुक को और निखारने में मदद करेगा। ऐसे झुमको को आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मीनाकारी झुमका

आज कल मीनाकार वाले ऐसे मीनाकारी झुमके काफी फैशन में है। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर आप ऐसा कुछ खरीदना चाहती हैं, तो यह 150-200 के बीच मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

हैवी झुमका

शादी और फंक्शन में लड़कियां हैवी इयररिंग्स और झुमके पहनना पसंद करती हैं। यह आपके एथनिक लुक में जान डाल देगा। बाजार में इन्‍हें आप 300-500 रुपए तक में खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चेन डिजाइन झुमका

शादी में लहंगे के साथ अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसी इयरिंग्स पहनें, तो ऐसे चेन डिजाइन झुमके आपके लिए परफेक्ट हैं। इसमें अटैच चेन आपके झुमकों की हेवीनेस कम करने की भी मदद करगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मिरर वर्क झुमका

आज कल ऐसे मिरर वर्क झुमके काफी ट्रेंड में है। इन झुमको में मिरर के साथ-साथ छोटे-छोटे मोती भी लगे रहते हैं, जो काफी सुंदर लगते हैं।

Image credits: Social Media

दोस्त की शादी में लगना अलग, तो ट्राई करें Rashmika Mandanna के 6 लहंगे

पति के संग होना है कोजी, तो साड़ी संग पहनें Rubina Dilaik जैसे ब्लाउज

चढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान ! 40+ कुर्ती संग चुनें 8 Sleeves Design

कॉलेज में सभी हो जाएंगे दीवाने! पहनें Shraddha Kapoor जैसे 5 आउटफिट्स