Hindi

कॉलेज में सभी हो जाएंगे दीवाने! पहनें Shraddha Kapoor जैसे 5 आउटफिट्स

Hindi

कोट-पैंट

अगर आपके ऑफिस में मीटिंग है तो ऐसे कोट-पैंट आपके लिए सही रहेंगे। इसके साथ आप हील्स कैरी कर सकते हैं। आप चाहते हैं कि हर कोई आपकी तारीफ करें, तो आप बॉसी लुक को फॉलो कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ड्रेस

अगर आप श्रद्धा जैसी डेनिम ड्रेस ऑफिस में पहनेंगी, तो सब इसे देखते रह जाएंगे। यह डेनिम ड्रेस काफी खूबसूरत है। इसके साथ आप शूज या फ्लैट्स पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जंपसूट

जंपसूट आजकल खूब ट्रेंड में है। यह ऑफिस में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसके साथ आप नो मेकअप लुक अपना सकती हैं। ऐसे जंपसूट आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

साड़ी

ऑफिस में खास मौकों पर आप श्रद्धा कपूर जैसी साड़ियां भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों को आप किसी डिजाइनर ब्लाउस के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सूट

अगर आप कुछ ऐसे सूट ऑफिस में पहनेंगे, तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसे सूट के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक का ही दुपट्टा और मिनिमल मेकअप कैरी करें।

Image credits: Social Media

पलक झपकाएं बिना देखेंगे सैंया! हनीमून में पहनें Adah Sharma सी 6 ड्रेस

20 साल भी दिखेंगे नए ! टॉप्स छोड़ पहनें 2gm के लटकन वाले Gold Earrings

खूब लड़ेगी हर मर्दानी... जीवन में अपनाएं रानी लक्ष्मीबाई के ये 10 वचन

ज्यादा काले मोती कमजोर करते मंगलसूत्र! चुनें चेन वाले Sturdy 6 Design