चढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान ! 40+ कुर्ती संग चुनें 8 Sleeves Design
Other Lifestyle Jan 23 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
डोरी स्लीव
सिंपल कुर्ती हो या फिर हैवी डोरी स्लीव हमेशा स्टनिंग लुक देती है। आप स्लीवल्स को की होल या फिर पान डिजाइन देते हुए टैसल्स के साथ डोरी लगवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बलून स्लीव
बलून स्लीव आजकल हाई डिमांड पर है। ये हल्के से हल्के सूट में जान डाल देती है। आप भी कुर्ती बनवाने की सोच रही हैं तो इसे चुनें। पर ऐसी स्लीवल्स के साथ ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें।
Image credits: social media
Hindi
मल्टीलेयर स्लीव
स्टाइल+सोबर का बेस्ट कॉम्बो मल्टीलेयर स्लीव है। इसे बनवाने में कपड़ा थोड़ा ज्यादा लगेग लेकिन लुक कमाल मिलेगा। आप भी टेलर भैया से इसे स्टिच कराएं।
Image credits: social media
Hindi
कट वर्क स्लीव
अगर कुभी समझ नहीं आ रहा है तो कट वर्क पर ऐसी स्लीव चुनें। आजकल ये फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। आप इसे फॉर्मल या ऑफिस वियर सूट संग सिलवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैप स्लीव
ज्याता तामझाम पसंद नहीं है तों रफल स्टाइल पर ऐसी कैफ स्लीव भी चुन सकती हैं। यहां तो स्लीव के लिए मैचिंग फैब्रिक चुना गया है। आप चाहें तो नेट या फिर कंट्रास्ट कलर चुनें।
Image credits: social media
Hindi
जैस्मिन स्लीव
जैस्मिन स्लीव अपने भड़कीले लुक के लिए जानी जाती हैं। सूट को हर एंगल से मॉर्डन दिखाना है तो बिना सोच आप जैस्मिन स्लीव चुनें। आप फोटों की तरह लटकन या फिर टैसल्स लगवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बिशप स्लीव
सिंपल कुर्ती के लिए तलाश हैं तो फुल बिशप स्लीव चुन सकती हैं। यहां पर स्लीव्स को प्लेन रखा गया है, हालांकि आप इसे हल्की सी चुन्नटों के साथ वॉल्यूम दे सकती हैं।