Hindi

पति के संग होना है कोजी, तो साड़ी संग पहनें Rubina Dilaik जैसे ब्लाउज

Hindi

रुबीना का ब्लाउज डिजाइन है निराला

रुबीना दिलैक साड़ी और लहंगे के साथ काफी स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करती हैं। उनके ड्रेस का वो मेन अट्रैक्शन प्वाइंट होता है। हम उनके कुछ लुक्स दिखाने जा रहे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप ज्यादा बोल्ड लुक नहीं देना चाहती है तो साड़ी के साथ रफल हॉल्टर नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्लाउज के अंदर से पल्लू निकालने का ट्रेंड चल पड़ा है। जरी वर्क से सजे ब्लाउज को आप रोमांटिक डेट या कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। 

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

स्ट्रैप्स शिमरी ब्लाउज

स्ट्रैप्स शिमरी ब्लाउज में रुबीना काफी दिलकश लुक दे रही हैं। लहंगा या फिर मेटैलिक साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट मैच करते हैं।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। वी नेक डिजाइन में आप बोल्ड या सोबर दोनों लुक पा सकते हैं। बस साइज पर ध्यान देना होता है। साड़ी के साथ काफी सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

रुबीना ने सिंपल सी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज के स्लीव्स पर काम किया है। पफ स्लीव्स बनाते हुए उन्होंने नीचे टाइट रखा है। जबकि कोहनी से ऊपर स्लीव्स ढीला है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

फुल स्लीव्स बंद नेक लाइन ब्लाउज साड़ी, लहंगा या फिर स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। रुबीना की तरह ब्लाउज में फ्रिंज जोड़कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram

चढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान ! 40+ कुर्ती संग चुनें 8 Sleeves Design

कॉलेज में सभी हो जाएंगे दीवाने! पहनें Shraddha Kapoor जैसे 5 आउटफिट्स

पलक झपकाएं बिना देखेंगे सैंया! हनीमून में पहनें Adah Sharma सी 6 ड्रेस

20 साल भी दिखेंगे नए ! टॉप्स छोड़ पहनें 2gm के लटकन वाले Gold Earrings