Hindi

दोस्त की शादी में लगना अलग, तो ट्राई करें Rashmika Mandanna के 6 लहंगे

Hindi

ब्लैक ऑर्गेंजा लहंगा

रश्मिका का यह लुक गर्ल्स के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन है। रश्मिका ने इसमें ऑर्गेंजा स्कर्ट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी किया है। वहीं इसे ब्लाउज की डिजाइन भी काफी क्यूट है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्डन शिमरी लहंगा

रश्मिका का यह लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस शिमरी लहंगे को आप कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। ऐसे लहंगे नजदीकी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगा

रश्मिका ने व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगा पहना है, जो काफी क्लासी लग रहा है। अगर आप डिजाइनर ब्लाउस के साथ आप अपनी दोस्ती की शादी में अगर ऐसा कुछ पहनेंगी, तो सब आप पर फिदा हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

येलो बनारसी लहंगा

रश्मिका का यह लहंगा काफी रॉयल लुक दे रहा है। ऐसे लहंगे हल्दी में पहनें के लिए परफेक्ट हैं। इससे आप डबल और सिंगल दोनों तरह के दुपट्टा के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लू हैवी वर्क लहंगा

रश्मिका जैसा ब्लू हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा इस शादी सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसे लहंगों पर आप डिजाइनर ब्लाउज पहनें और नो मेकअप लुक अपनाएं। यह आपकी खूबसूरत पर चार चांद लगाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑरेंज ऑर्गेंजा लहंगा

रश्मिका ने इस तस्वीर में ऑरेंज ऑर्गेंजा लहंगा पहना है। इसमें गोटा पट्टी वर्क है, जो काफी सुंदर लग रहा है। आप रश्मिका के इस लुक को वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Social Media

पति के संग होना है कोजी, तो साड़ी संग पहनें Rubina Dilaik जैसे ब्लाउज

चढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान ! 40+ कुर्ती संग चुनें 8 Sleeves Design

कॉलेज में सभी हो जाएंगे दीवाने! पहनें Shraddha Kapoor जैसे 5 आउटफिट्स

पलक झपकाएं बिना देखेंगे सैंया! हनीमून में पहनें Adah Sharma सी 6 ड्रेस