लहंगे संग सिंपल ब्लाउज डिजाइन पहनने के बजाय आप बलून स्टाइल ब्लाउज डिजाइन पहन ससुराल में धाक जमा सकती हैं।
सीक्वेन सिल्वर साड़ी के साथ शेफाली जरीवाला ने पिंक नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पहना है जो देखने में उन्हें हसीन लुक दें रहा है।
प्लेन साटन साड़ी के साथ अगर गॉर्जियस लुक चाहिए तो स्लीवलेस एंब्रॉयडरी स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पेयर किया जा सकता है।
शेफाली ने फ्लोरल साड़ी के साथ गोल्डन ब्रॉड नेकलाइन का ब्लाउज पहना है जो उन्हें सीजलिंग लुक दे रहा है।
कर्वी गर्ल्स के ऊपर प्रिंटेड सिल्क स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
लहंगे संग अगर आप स्वीटहार्ट नेकलाइन फ्लोरल ब्लाउज पहन अपने हुस्न को निखार सकती हैं। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड मिल जाएंगे।
शादी के फंक्शन में दिखेंगी कातिलाना! पहनें ये 6 नए डिजाइन के झुमके
दोस्त की शादी में लगना अलग, तो ट्राई करें Rashmika Mandanna के 6 लहंगे
पति के संग होना है कोजी, तो साड़ी संग पहनें Rubina Dilaik जैसे ब्लाउज
चढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान ! 40+ कुर्ती संग चुनें 8 Sleeves Design