Hindi

ऑफिस या स्कूल,स्ट्रेट हेयर,ब्लैक साड़ी में परफेक्ट है Monalisa का लुक

Hindi

साड़ी सेलेक्शन

मोनालिसा ने सिल्वर और पिंक बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनी है। उनका ये लुक बेहद क्लासिक लग रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

ब्लाउज़ डिजाइन

मोनालिसा ने साड़ी से मैच करता ग्रे और ब्लैक का कॉम्बिनेशन वाल ब्लाउज पहना है।

Image credits: @monalisa
Hindi

साड़ी-ब्लाऊज का परफेक्ट कॉम्बीनेशन

लाइट पैटर्न वाल ब्लाउज  ब्लैक साड़ी के साथ परफेक्ट मैचिंग बना रहा है। मोनालिसा की खूूबसूरती में इस साड़ी लुक ने चार चांद लगा दिए है।

Image credits: @monalisa
Hindi

स्ट्रेट हेयरस्टाइल

मोनालिसा ने अपने ट्रेडीशनल लुक में बालों को एकदम स्ट्रेट रखा है, जो उनकी ऑफीशियल लुक को मॉडर्न टच भी दे रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

मेकअप

नेचुरल और सटल मेकअप ने लुक को अंडर कंट्रोल रखा है। पिंक लिपस्टिक और लाइट आई मेकअप उनके चेहरे की ग्लोइंग बढ़ाता दिख रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

ज्वेलरी

भोजपुरी एक्ट्रेस ने सिंपल और अट्रेक्टिव नेकलेस के साथ स्मॉल इयररिंग्स पहने हैं, मोनालिसा के इस लुक के कॉम्बिनेशन को मिनिमलिस्टिक और एलिगेंट बना रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

हर लुक में बेस्ट मोनालिसा

मोनालिससा ट्रेडीशनल के साथ वेस्टर्न आउटफिट में लुक फ्लान्ट करती हैं। ये व्हेरायटी ही उन्हें फैंस के बीच पॉप्युलर बनाती है। 

Image credits: @monalisa

जोरदार चुभेगा जेठानी को कांटा! Shefali Jariwala से पहनें 6 ब्लाउज

शादी के फंक्शन में दिखेंगी कातिलाना! पहनें ये 6 नए डिजाइन के झुमके

दोस्त की शादी में लगना अलग, तो ट्राई करें Rashmika Mandanna के 6 लहंगे

पति के संग होना है कोजी, तो साड़ी संग पहनें Rubina Dilaik जैसे ब्लाउज