Hindi

55+ में भी दिखेंगी जवान! चुनें Mana Shetty जैसे 6 स्टाइलिश आउटफिट

Hindi

जींस टी-शर्ट

माना शेट्टी जैसी बैगी जींस और सिंपल टी-शर्ट आप पहन सकती हैं। इसके साथ आप स्लिंग बैग और शूज भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक और स्टाइलिश हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

लिनन सेट

माना ने व्हाइट लिनन सेट पहना है, जिसे हम कॉर्ड सेट भी कह सकते हैं। यह उन पर काफी सूट कर रहा है। अगर आप ऐसा कुछ ट्राई करेंगी, तो यह आप पर क्लासी लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

साड़ी

माना ने जैसी साड़ी पहनी है, ऐसी साड़ियों को आप किसी पार्टी में पहन सकती हैं। यह आप पर काफी जचेगी। इस आप हैवी ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्ग कुर्ती

माना की यह लॉन्ग कुर्ती भी 55+ लेडीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसी कुर्तियां ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

हैवी सूट

माना जैसे हैवी सूट शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। यह आपके लुक को इनहैंस करेंगे। इसके साथ आप हील्स को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

काफ्तान

माना ने जो काफ्तान पहना है, आज कल वैसे काफ्तान काफी ट्रेंड में है। यह आप पर काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ ही यह काफी कंफर्टेबल रहते हैं।

Image credits: Social Media

लंबे बालों में उलझेगा पिया का मन, सुरभि ज्योति सी बनाएं 7 हेयरस्टाइल

ऑफिस या स्कूल,स्ट्रेट हेयर,ब्लैक साड़ी में परफेक्ट है Monalisa का लुक

जोरदार चुभेगा जेठानी को कांटा! Shefali Jariwala से पहनें 6 ब्लाउज

शादी के फंक्शन में दिखेंगी कातिलाना! पहनें ये 6 नए डिजाइन के झुमके