Hindi

60+ आंटी भी दिखेंगी मॉडर्न और स्टाइलिश, पहनें नीतू कपूर सी 7 सूट

Hindi

धागा वर्क सूट

सादगी में ही सुंदरता है, एक उम्र के बाद लोग सुंदरता के साथ कंफर्ट खोजते हैं। आप भी इन्ही में से एक हैं, तो नीतू कपूर की तरह धागा वर्क वाले सूट आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीदार स्टाइल सूट-पेंट

अनारकली सूट अगर हैवी और संभालने में मुश्कील लगता है, तो आप इस तरह के खूबसूरत कलीदार सूट पर भी कमाल लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकन एंब्रॉयडरी सूट

चिकन एंब्रॉयडरी के साथ ये गरारा, सूट और दुपट्टे का सेट बेहद प्यारा है। आप आने वाले समर सीजन में इस तरह के सूट पहनें और खूबसूरत लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सूट

ऑर्गेंजा सूट डिजाइन समर लुक के लिए परफेक्ट है। पूजा हो या पार्टी, ये सूट आपको कूल और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर कलीराद सूट

कलीदार सूट की ये डिजाइन ट्रेंडी, स्टाइलिश और मॉडर्न है, जिसे गोल्डन श्रग के साथ पेयर किया गया है। इस तरह के सूट आपके शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कफ्तान सूट

कफ्तान सूट तो हर किसी का कंफर्ट सूट है। आफ भी नीतू कपूर की तरह क्लासी लुक के लिए अपनी सास या मम्मी को इस तरह के कफ्तान और गरारा सेट गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट सिर्फ आजकल के बच्चों के लिए ही नहीं, बल्की आंटी और मम्मी के लिए भी है। डिजाइन, पैटर्न और कलर के सही कॉम्बिनेशन के साथ आप भी इसमें ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram

55+ में भी दिखेंगी जवान! चुनें Mana Shetty जैसे 6 स्टाइलिश आउटफिट

लंबे बालों में उलझेगा पिया का मन, सुरभि ज्योति सी बनाएं 7 हेयरस्टाइल

ऑफिस या स्कूल,स्ट्रेट हेयर,ब्लैक साड़ी में परफेक्ट है Monalisa का लुक

जोरदार चुभेगा जेठानी को कांटा! Shefali Jariwala से पहनें 6 ब्लाउज