60+ आंटी भी दिखेंगी मॉडर्न और स्टाइलिश, पहनें नीतू कपूर सी 7 सूट
Other Lifestyle Jan 23 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
धागा वर्क सूट
सादगी में ही सुंदरता है, एक उम्र के बाद लोग सुंदरता के साथ कंफर्ट खोजते हैं। आप भी इन्ही में से एक हैं, तो नीतू कपूर की तरह धागा वर्क वाले सूट आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलीदार स्टाइल सूट-पेंट
अनारकली सूट अगर हैवी और संभालने में मुश्कील लगता है, तो आप इस तरह के खूबसूरत कलीदार सूट पर भी कमाल लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकन एंब्रॉयडरी सूट
चिकन एंब्रॉयडरी के साथ ये गरारा, सूट और दुपट्टे का सेट बेहद प्यारा है। आप आने वाले समर सीजन में इस तरह के सूट पहनें और खूबसूरत लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा सूट
ऑर्गेंजा सूट डिजाइन समर लुक के लिए परफेक्ट है। पूजा हो या पार्टी, ये सूट आपको कूल और क्लासी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर कलीराद सूट
कलीदार सूट की ये डिजाइन ट्रेंडी, स्टाइलिश और मॉडर्न है, जिसे गोल्डन श्रग के साथ पेयर किया गया है। इस तरह के सूट आपके शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
कफ्तान सूट
कफ्तान सूट तो हर किसी का कंफर्ट सूट है। आफ भी नीतू कपूर की तरह क्लासी लुक के लिए अपनी सास या मम्मी को इस तरह के कफ्तान और गरारा सेट गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली सूट सिर्फ आजकल के बच्चों के लिए ही नहीं, बल्की आंटी और मम्मी के लिए भी है। डिजाइन, पैटर्न और कलर के सही कॉम्बिनेशन के साथ आप भी इसमें ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।