Hindi

शादी के 20 साल बाद भी कोई नहीं बुलाएगा आंटी, पहनें Riya Sen सी साड़ी

Hindi

रिया सेन के साड़ी लुक्स करें कॉपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन के साड़ी लुक्स एक नंबर होते हैं। जैसे उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर और रेड बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी कैरी की हैं। इसके साथ ब्रोकेड का ऑफ व्हाइट ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

नेट साड़ी करें ट्राई

अगर आप शादी के 10-20 साल बाद भी यंग और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो रिया सेन की तरह ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट नेट की साड़ी कैरी करें। इसके साथ सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली स्टाइल साड़ी

सिंपल साड़ी ड्रेप को छोड़ इस तरह की बंगाली स्टाइल की साड़ी आप पहनें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें और बड़ी सी बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

बाग प्रिंट साड़ी

अगर आपको इंडियन प्रिंट्स पहनना पसंद हैं, तो ब्लैक बेस में क्रीम बाग प्रिंट साड़ी आप ट्राई कर सकती हैं। इसे कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट कई सारी फैब्रिक में बनाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट एंड रेड कॉम्बिनेशन साड़ी

रिया सेन की तरह यंग और डायनामिक दिखने के लिए आप व्हाइट कलर की सैटिन सिल्क साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें रेड कलर का बॉर्डर दिया हुआ है और बीच में ब्लैक कलर के प्रिंट्स भी है।

Image credits: social media
Hindi

शेडेड सैटिन साड़ी

रिया सेन की तरह आप ग्रीन और ब्लू कलर की शेडेड सैटिन सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें हैवी वर्क की हुई चारों तरफ लेस की डिजाइन दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

येलो-रेड डबल कलर साड़ी

अगर शादी के बाद भी आप चाहते हैं कि कोई आपको आंटी ना बुलाए तो आप रिया सेन की तरह रेड एंड येलो कलर की डबल शेड साड़ी पहनें। इसके साथ ब्रालेट स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media

साड़ी संग चुनें अंकिता लोखंडे की तरह हेयरस्टाइल & मेकअप

10-15K नहीं 300 रुपये में खरीदें ट्रेंडी Artificial Maharshtrian Nath

सहवाग की बीवी आरती अहलावत, खूबसूरती में देती हैं अनुष्का-धनश्री को मात

ब्लाउज में खुली बैक देख पीछे घूमेंगे मुंडे, बनवाएं 8 मॉडर्न डिजाइन