Hindi

बसंत पंचमी पर पीले आउटफिट को मिलेगा रॉयल लुक, पहनें Emerald-Ruby जूलरी

Hindi

देखें एमराल्ड और रूबी जूलरी के डिजाइन

बसंत पंचमी पर पीले आउटफिट के साथ एमराल्ड और रूबी जूलरी पहनकर पाएं रॉयल लुक। मराल्ड और रूबी जूलरी के नेकलेस, चोकर सेट और रिंग्स के खूबसूरत डिजाइन्स देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एमराल्ड लेयर्ड नेकपीस

पीले रंग की साड़ी में कॉन्ट्रास लुक चाहते हैं, तो इस तरह के एमराल्ड लेयर्ड नेकपीस आपको सेलेब्स लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी एंड एडी स्टोन नेकलेस

न्यूली वेडेड हैं, तो आपके लिए इस तरह के रूबी और एडी स्टोन वाले चोकर और नेकलेस आपके पीली साड़ी और लहंगे को खूबसूरत लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एमराल्ड चोकर सेट

एमराल्ड चोकर सेट की ये डिजाइन आपके सूट, साड़ी और लहंगे सभी के साथ खूब जचेगी। आप बसंत पंचमी के इस खास अवसर पर पीले साड़ी के साथ इस तरह के एमराल्ड चोकर पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी लेयर्ड नेकलेस

रूबी लेयर्ड नेकलेस की ये डिजाइन आपके पीले रंग की साड़ी के बेहद खूबसूरत कॉन्ट्रास लुक देगा। आप अपने बसंत पंचमी के पीले रंग की सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ इसे पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी स्टोन रिंग

पीले रंग की सूट हो या साड़ी या फिर कोई दूसरी एथनिक वियर के साथ रूबी स्टोन की रिंग पहन रॉयल लुक पा सकते हैं। ये आपके खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest

सड़ रहीं शादी की महंगी+Heavy Silk साड़ियां? बनवा लें 8 Timeless Suit

बड़ी ननद उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी Raima Sen सी 8 साड़ी

शादी के 20 साल बाद भी कोई नहीं बुलाएगा आंटी, पहनें Riya Sen सी साड़ी

साड़ी संग चुनें अंकिता लोखंडे की तरह हेयरस्टाइल & मेकअप