सोना-चांदी नहीं मोतियों की पायल का जमाना, चुनें ये 5 लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Jan 24 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
मोतियों की पायल का फैशन
सोना-चांदी की पायल तो हमेशा फैशन में रहती हैं, लेकिन अब मोतियों से बनी पायल का चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस तरह की पायल शॉप्स पर कम दाम में मिल रहीं हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. लाल-गोल्डन मोतियों वाली पायल
महिलाएं सोना-चांदी को छोड़ मोतियों की पायल कैरी कर सकती हैं। लाल-गोल्डन मोतियों की पायल आपके लुक और ज्यादा ग्रेसफुल बना देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
2. झालर वाली मोतियों की पायल
झालर वाली मोतियों की पायल भी लेटेस्ट फैशन में हैं। इस तरह की पायल यंग गर्ल्स ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. डिफरेंट लेयर्स वाली मोतियों की पायल
कईयों को डिफरेंट लुक वाली पायल पसंद है, तो उनके लिए कई लेयर्स वाली मोतियों की पायल भी है। इस रह की पायल ट्रेंडी आउटफिट्स या फिर सलवार सूट पर भी कैरी की जा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. चौड़ी पट्टी वाली मोतियों की पायल
कई लेडीज चौड़ी पट्टी वाली पायल पहनना पसंद करती हैं। इसका भी ऑप्शन है, आप मोतियों वाली चौड़ी पट्टी की पायल स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की पायल साड़ी पर एलीगेंट लुक देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
5. मल्टी कलर मोतियों की पायल
मल्टीकलर मोतियों की पायल भी खूब डिमांड में हैं। इस तरह की पायल साड़ी-सूट और जीन्स के साथ स्टाइल की जा सकती हैं।