Hindi

मॉम की ओल्ड पैडेड ब्रा फेंके नहीं, 200 रुपए खर्च कर बनाएं New ड्रेस

Hindi

पुराने पैडेड ब्रा को फेंके नहीं

अक्सर हम अपने महंगे पैडेड ब्रा को जब पुराना हो जाता है तो फेंक देते हैं। जबकि ये बड़े काम का हो सकता है। आप इससे कुछ खूबसूरत चीजें बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई ब्रालेट ड्रेस

अगर आपको कढ़ाई बुनाई का शौक है तो मोती, लेस, स्टोन खरीद कर लाएं। पुराने पैडेड ब्रा पर कुछ इस तरह से हैंड वर्क करें। नीचे आप दूसरे पैडेड ब्रा के पैड को काटकर कुछ इस तरह का शेप दें।

Image credits: pinterest
Hindi

पैडेड हॉल्टर नेक ब्रा को दें नया टच

अगर आपके पास हॉल्टरनेक पैडेड ब्रा पड़ी है तो फिर आप उसपर कुछ इस तरह से पर्ल-स्टोन का काम हाथ से करें। ये एक एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप बन सकता है। जिसके ऊपर से आप ओपन जैकेट कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक बेल्ट डिजाइन

अगर आपके पास कई सारे पैडेड ओल्ड ब्रा पड़े हैं। तो सबके कप को काटकर एक साथ जोड़ दें।  फिर उसे कलर कर दें। इसके बाद अपने पसंद का फ्लावर वर्क करें। ये एक यूनिक बेल्ट बन जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पैडेड से खूबसूरत हैंड बैग बनाएं

अगर आपको हैंड एंब्रॉयडरी आती है तो फिर दो पैड को एक साथ जोड़कर उसपर कुछ इस तरह से डिजाइन बना सकती हैं धागों से। आप चाहें तो उसपर स्टोन जोड़कर एक खूबसूरत बैग बना सकती हैं।

Image credits: pinterest

सोना-चांदी नहीं मोतियों की पायल का जमाना, चुनें ये 5 लेटेस्ट डिजाइन

अब होगी खूब पार्टी! कम बजट में 6 DIY डेकोर टिप्स से तुरंत सजाएं घर

National Girl Child Day 2025: आपकी लाडली के लिए 10 जरूरी Legal Rights

खींचने पर नहीं टूटेंगे ! चुनें सालों मजबूती देने वाले Gold Mangalsutra