मॉम की ओल्ड पैडेड ब्रा फेंके नहीं, 200 रुपए खर्च कर बनाएं New ड्रेस
Other Lifestyle Jan 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पुराने पैडेड ब्रा को फेंके नहीं
अक्सर हम अपने महंगे पैडेड ब्रा को जब पुराना हो जाता है तो फेंक देते हैं। जबकि ये बड़े काम का हो सकता है। आप इससे कुछ खूबसूरत चीजें बना सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बटरफ्लाई ब्रालेट ड्रेस
अगर आपको कढ़ाई बुनाई का शौक है तो मोती, लेस, स्टोन खरीद कर लाएं। पुराने पैडेड ब्रा पर कुछ इस तरह से हैंड वर्क करें। नीचे आप दूसरे पैडेड ब्रा के पैड को काटकर कुछ इस तरह का शेप दें।
Image credits: pinterest
Hindi
पैडेड हॉल्टर नेक ब्रा को दें नया टच
अगर आपके पास हॉल्टरनेक पैडेड ब्रा पड़ी है तो फिर आप उसपर कुछ इस तरह से पर्ल-स्टोन का काम हाथ से करें। ये एक एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप बन सकता है। जिसके ऊपर से आप ओपन जैकेट कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
यूनिक बेल्ट डिजाइन
अगर आपके पास कई सारे पैडेड ओल्ड ब्रा पड़े हैं। तो सबके कप को काटकर एक साथ जोड़ दें। फिर उसे कलर कर दें। इसके बाद अपने पसंद का फ्लावर वर्क करें। ये एक यूनिक बेल्ट बन जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पैडेड से खूबसूरत हैंड बैग बनाएं
अगर आपको हैंड एंब्रॉयडरी आती है तो फिर दो पैड को एक साथ जोड़कर उसपर कुछ इस तरह से डिजाइन बना सकती हैं धागों से। आप चाहें तो उसपर स्टोन जोड़कर एक खूबसूरत बैग बना सकती हैं।