Hindi

कॉलेज फेयरवेल में हर लड़के की बनेंगी क्रश! पहनें Alia Bhatt जैसी साड़ी

Hindi

मल्टी कलर साड़ी

आलिया की मल्टी कलर साड़ी को फेयरवेल पार्ट के कलेक्शन में जरूर रखें। यह खूबसूरत शिफॉन साड़ी आपको 600-700 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएगी। इसे आप स्टाइलिश ब्लाउस के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रेड साड़ी

अगर आप फेयरवेल पार्टी में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो यह रेड सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप मेसी बन, हैवी इयररिंग्स और नेचुरल मेकअप के साथ पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक साड़ी

आलिया भट्ट ने जैसी ब्लैक साड़ी पहनी है, यह फेयरवेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप हैवी इयररिंग्स और चोकर के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

व्हाइट साड़ी

आलिया की व्हाइट साड़ी खूबसूरत है। इसे आप फेयरवेल पार्टी में आराम से पहन सकती हैं। इसके साथ अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज और ओपन हेयर रखेंगी, तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सी-ग्रीन साड़ी

आलिया की यह सी-ग्रीन कांजीवरम साड़ी आपको काफी एलिगेंट लुक देगी। इसे आप हैवी इयररिंग्स और नो-मेकअप लुक के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हैवी साड़ी

आलिया की यह साड़ी काफी हटकर है। उन्होंने लाइट मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ लुक कंप्लीट किया है। अगर आप फेयरवेल पार्टी में ऐसा कुछ पहनती हैं, तो आप मिस फेयरवेल जरूर बनेंगी।

Image credits: Social Media

साड़ी से ज्यादा बसंद पंचमी में चमकेंगे पैर! आलता+मेहंदी के 6 डिजाइन

मॉम की ओल्ड पैडेड ब्रा फेंके नहीं, 200 रुपए खर्च कर बनाएं New ड्रेस

सोना-चांदी नहीं मोतियों की पायल का जमाना, चुनें ये 5 लेटेस्ट डिजाइन

अब होगी खूब पार्टी! कम बजट में 6 DIY डेकोर टिप्स से तुरंत सजाएं घर