जब बात ट्रेडिशनल ज्वेलरी की आती है तो इयर कफ का नाम जरूर लिया जाता है। ये मजबूती देने के साथ सालों टिकटे हैं। ऐसे में आप भी गोल्ड टॉप्स,झुमकी से हटकर इसे चुनें।
Image credits: social media
Hindi
सुईधागा इयर कफ
इयररिंग्स में मजबूती और स्टाइल दोनों चाहिए तो मोती-एंटीक वर्क पर ऐसी सुईधागा वाले इयर कफ खरीदें। ये मजबूत होने के साथ स्टनिंग लुक देत हैं। इसे पहन आप महारानी से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन स्टाइल इयर कफ
गोल्ड+मोती पर ये इयर कफ पान डिजाइन में तैयार किया गया है। हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं है तो कानों को इससे सजा सकती हैं। ये ट्रेंड में है। गोल्ड का बजट नहीं है तो आर्टिफिशियल में खरीदें।
Image credits: social media
Hindi
झुमकी इयर कफ इयररिंग्स
झुमकी+इयर कफ का मेल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप बिटिया को विदाई पर कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं ये मजबूत बाले चुनें। इसे पहन बेटी हीरोइन से कम नहीं लगेगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मोर डिजाइन इयर कफ
टेंपल ज्वेलरी तो आजकल कॉमन हैं लेकिन आप इसे फ्लोरल वर्क पर खरीदें। ये काफी हल्के होते हैं। यहां साथ में मोर और लटकन दिये गये हैं जो इसे शाही बना रहे हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
एंटीक इयर कफ
एंटीक इयर कफ साड़ी-लहंगा संग खूब खिलेगा। घर में शादी हैं तो मॉर्डन क्वीन बनते हुए आप इसे स्टाइल करें। सोने में तो बहुत महंगा होगा लेकिन ड्यूप 400-500 रुपए तक मिल जायेगा।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
लटकन वाले इयर कफ
बोरिंग+हैवी इयररिंग्स से हटकर आप नग या स्टोन स्टाइल लटकन वाले इयर कफ चुनें। ये कानों को भड़कीला लुक देते हैं। साथ ही ज्यादा महंगे भी नहीं होते। आप 3-4 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।