गुणवान लगेगी बहुरानी, देवर के रोका में चुनें Gotta Patti दुपट्टा सूट
Hindi

गुणवान लगेगी बहुरानी, देवर के रोका में चुनें Gotta Patti दुपट्टा सूट

गोटा पट्टी वेलवेट पैंट सूट
Hindi

गोटा पट्टी वेलवेट पैंट सूट

इस तरह के स्टाइलिश गोटा पट्टी वेलवेट पैंट सूट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। ऐसे पीस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
गोटा पट्टी कंट्रास्ट धोती सूट
Hindi

गोटा पट्टी कंट्रास्ट धोती सूट

रोका सेरेमनी में स्टाइलिश लगने के लिए इस तरह का एम्ब्रॉयडरी गोटा पट्टी वर्क धोती सूट वियर कर सकती हैं। धोती सूट में गोटा एम्ब्रॉयडरी वर्क है साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा खिल रहा है।

Image credits: pinterest
गोल्डन जरी वर्क गरारा सूट
Hindi

गोल्डन जरी वर्क गरारा सूट

जरी एम्ब्रायडरी वर्क में आप इस तरह गरारा सूट सेट भी वियर कर सकती हैं। इस तरह का गरारा पीस, ससुराल में आपकी शान बढ़ा देगा। लाइट कलर में आपका लुक और भी खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ए-लाइन गोटा पट्टी शरारा सूट

यह ए-लाइन शरारा सूट भी आप रोटा के साथ संगीत सेरेमनी में भी वियर कर सकती हैं। ये सूट सिंपल है। लेकिन, स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार गोटा पट्टी शरारा सूट

इस तरह के फैंसी कलीदार गोटा पट्टी शरारा सूट को आप ऑनलाइन और बाजार से 2,000 से 3, 000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ऐसे पीस हर लेडी की शान बढ़ाने में मदद करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट पैटर्न गोटा पट्टी सूट

रोका सेरेमनी में आप रेड कलर वाला डीप नेक डिजाइन वाला स्ट्रैट पैटर्न गोटा पट्टी सूट स्टाइल कर सकती हैं। खूबसूरत फ्लोरल एंब्रायडरी डिजाइन है, इसे फ्लैट फुटवियर के साथ पहनें।

Image credits: pinterest

ऑफिस में देखेंगे मुड़-मुड़कर, पहनें सारा अली खान सी 5 स्टाइलिश ड्रेस

मम्मी की पुरानी साड़ी को करें Reuse, बनवाएं 6 एक्ट्रेसेस जैसे सूट

कांच की बरनी को फेंके नहीं, बच्चों के लिए बनाएं यूजफुल क्राफ्ट आइटम

गिरने+खोने का झंझट खत्म ! टॉप्स-झुमकी छोड़ खरीदें Gold Ear Cuff