Hindi

ऑफिस में देखेंगे मुड़-मुड़कर, पहनें सारा अली खान सी 5 स्टाइलिश ड्रेस

Hindi

सारा अली खान सी ड्रेस करें स्टाइल

ऑफिस में आप सारा अली खान सी ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका इम्प्रेशन भी सबसे पर जमेगा और हर कोई आपको ही मुड़-मुड़कर देखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

1. सिम्पल सूट में क्लासी लुक

ऑफिस में खुद को स्टाइलिश शो करना है तो आप सारा अली खान सा सिम्पल और क्लासी सूट भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट मार्केट में आसानी से अवेलेबल होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

2. परफेक्ट बॉसी लुक

ऑफिस में यदि आप परफेक्ट बॉसी लुक चाहती हैं तो आप सारा अली खान जैसा शॉर्ट कोट और पैंट कैरी कर सकती हैं। आप इसे सेम कलर या फिर कॉन्ट्रॉस्ट कलर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. लॉन्ग हाफ स्लीव फ्रॉक

ऑफिस में क्या पहनें इसे लेकर यदि कन्फ्यूजन है तो आप सारा अली खान जैसी लॉन्ग हाफ सील्व फ्रॉक कैरी कर सकती हैं। इस तरह की फ्रॉक ऑफिस में आपके लुक को एकदम ग्रेसफुल बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

4. शॉर्ट स्मार्टी ड्रेस

ऑफिस या फिर पार्टी में आप सारा अली खान सी शॉर्ट स्मार्टी लुक वाली ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

5. कोसा सलवार सूट

ऑफिस में आप कोसा का सूट प्रिंटेड दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक ऑफिस में आपको सबका फेवरेट बना देगा।

Image credits: instagram

मम्मी की पुरानी साड़ी को करें Reuse, बनवाएं 6 एक्ट्रेसेस जैसे सूट

कांच की बरनी को फेंके नहीं, बच्चों के लिए बनाएं यूजफुल क्राफ्ट आइटम

गिरने+खोने का झंझट खत्म ! टॉप्स-झुमकी छोड़ खरीदें Gold Ear Cuff

बिन घुंगरू है पायल अधूरी! ससुराल जा रही बेटी को दें 6 Ghungroo Payal