पेंच करता Earrings कमजोर ! बसंत पंचमी पर लाडली को दें Hoop Gold Bali
Other Lifestyle Jan 24 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
बसंत पंचमी पर बेटी को दें गिफ्ट
कहते हैं बेटियां भगवान का रूप होती हैं। ऐसे में आप भी लंबे वक्त से बिटिया के लिए कुछ खरीदने की सोच रही हैं तो बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का आशीर्वाद लेते हुए हुप गोल्ड बाली खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
घुंघरू वाली सोने की बाली
घुंघरू वाली बाली हल्की होने के साथ मजबूत लॉक के साथ आती है। बिटिया छोटी है तो ये बेस्ट है। इसे पहनाने के बाद खोने की टेंशन बिल्कुल खत्म हो जाएगी। आप 3 ग्रा में इसे बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हुप नग बाली
लटकन से हटकर बेटी हुप नग बाली भी खूब पसंद आएंगी। ये मॉर्डन ज्वेलरी की टॉप डिमांड में हैं। इनमें खास लॉक लगाया जाता है। जो इसे सालों दर साल मजबूती प्रदान करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर हूप गोल्ड बाली
बेटी का चेहरा गोल या बड़ा है तो आप राउंड की बजाय आप स्क्वायर हुप गोल्ड बाली चुनें। ये ब्लैक बीड या फिर स्टोन के साथ बहुत प्यारी लगेगी। सुनार को ऑर्डर देकर आप इसे बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर गोल्ड बाली
हुप बॉली में ऐसी डबल लेयर डिजाइन भी मिल जायेंगी। अगर बिटिया को कुछ यूनिक गिफ्ट करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉक हुप इयररिंग्स
डबल मेटल पर ऐसी हुप इयररिंग्स रॉयललुक देती हैं। ये हल्के लॉक के साथ आती हैं। जो मजबूती के कंफर्ट भी कमाल का देती हैं। 4-5 ग्राम तक ऐसी इयररिंग्स बन जायेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्मॉल हुप बाली
बिटिया रानी छोटी हैं तो उनका भविष्य सिक्योर करते हुए आप स्मॉल हुप बाली चुनें। ये हुक और लॉक दोनों में मिल जायेगी।सुनार की दुकान में 2 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।