बचेगा हजारों का खर्चा, मम्मी के ओल्ड फ्लोरल साड़ी से बनवाएं ये 7 ड्रेस
Hindi

बचेगा हजारों का खर्चा, मम्मी के ओल्ड फ्लोरल साड़ी से बनवाएं ये 7 ड्रेस

स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस
Hindi

स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी से एक खूबसूरत मैक्सी ड्रेस बनाई जा सकती है। इसकी फ्लोई डिजाइन गर्मियों के लिए परफेक्ट रहेगी।आप स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस की ये डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
स्कर्ट और क्रॉप टॉप
Hindi

स्कर्ट और क्रॉप टॉप

फ्लोरल साड़ी का इस्तेमाल एक  स्कर्ट और मैचिंग क्रॉप टॉप बनाने में करें। इसे एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न फ्यूजन लुक के लिए पहना जा सकता है। आप शॉर्ट या लॉन्ग  स्कर्ट बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
प्लाजो सेट
Hindi

प्लाजो सेट

अगर आप कम्फर्ट के साथ स्टाइल चाहती हैं, तो साड़ी से प्लाजो और कुर्ती का सेट बनवाएं। यह ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप काफ्तान ड्रेस भी जोड़ सकती हैं प्लाजो संग।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट

एक एथनिक और सोबर लुक के लिए साड़ी के फैब्रिक से अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ती बनाएं। यह फेस्टिवल या फंक्शन में पहनने के लिए शानदार ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स टॉप

पुरानी साड़ी से आप टॉप डिजाइन करा सकती हैं।पफ स्लीव्स टॉप जींस या पैंट्स के साथ जोड़कर कैजुअल स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्रेस डिजाइन टिप्स

डिजाइन चुनने से पहले साड़ी का फैब्रिक और प्रिंट जरूर देखें। एक अच्छे टेलर से परफेक्ट फिट के लिए ड्रेस सिलवाएं।

Image credits: pinterest

सुहागरात पर उड़ेगी पिया की नींद ! साड़ी संग पहनें 8 ब्रालेट Blouse

पेंच करता Earrings कमजोर ! बसंत पंचमी पर लाडली को दें Hoop Gold Bali

बढ़े काम के हैं अंडे के छिलकें, फेंके नहीं बनाएं 6 DIY होम डेकोर

आंटी की उम्र में लगेंगी जवां हसीना, पहनें preity zinta से 8 सूट