बचेगा हजारों का खर्चा, मम्मी के ओल्ड फ्लोरल साड़ी से बनवाएं ये 7 ड्रेस
Other Lifestyle Jan 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी से एक खूबसूरत मैक्सी ड्रेस बनाई जा सकती है। इसकी फ्लोई डिजाइन गर्मियों के लिए परफेक्ट रहेगी।आप स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस की ये डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्कर्ट और क्रॉप टॉप
फ्लोरल साड़ी का इस्तेमाल एक स्कर्ट और मैचिंग क्रॉप टॉप बनाने में करें। इसे एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न फ्यूजन लुक के लिए पहना जा सकता है। आप शॉर्ट या लॉन्ग स्कर्ट बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लाजो सेट
अगर आप कम्फर्ट के साथ स्टाइल चाहती हैं, तो साड़ी से प्लाजो और कुर्ती का सेट बनवाएं। यह ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप काफ्तान ड्रेस भी जोड़ सकती हैं प्लाजो संग।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट
एक एथनिक और सोबर लुक के लिए साड़ी के फैब्रिक से अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ती बनाएं। यह फेस्टिवल या फंक्शन में पहनने के लिए शानदार ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ स्लीव्स टॉप
पुरानी साड़ी से आप टॉप डिजाइन करा सकती हैं।पफ स्लीव्स टॉप जींस या पैंट्स के साथ जोड़कर कैजुअल स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ड्रेस डिजाइन टिप्स
डिजाइन चुनने से पहले साड़ी का फैब्रिक और प्रिंट जरूर देखें। एक अच्छे टेलर से परफेक्ट फिट के लिए ड्रेस सिलवाएं।