लाला लाजपत राय दमदार वचन, युवाओं में भर देंगे नया जोश और उमंग
Hindi

लाला लाजपत राय दमदार वचन, युवाओं में भर देंगे नया जोश और उमंग

गणतंत्र दिवस 2025
Hindi

गणतंत्र दिवस 2025

"स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए संघर्ष और बलिदान की आवश्यकता होती है।"

Image credits: adobe stock
लाला लाजपत राय
Hindi

लाला लाजपत राय

"अतीत को देखते रहना व्यर्थ है, जब तक उस अतीत पर गर्व करने योग्य भविष्य के निर्माण के लिए कार्य न किया जाए।"

Image credits: adobe stock
लाला लाजपत राय मोटिवेशनल कोट्स
Hindi

लाला लाजपत राय मोटिवेशनल कोट्स

"सार्वजनिक जीवन में अनुशासन को बनाए रखना और उसका पालन करना बहुत आवश्यक है, अन्यथा प्रगति के मार्ग में बाधा खड़ी हो जाएगी।"

Image credits: adobe stock
Hindi

लाला लाजपत राय प्रेरक वचन

"असफलता और पराजय कभी- कभी विजय की ओर आवश्यक कदम होते हैं।"

Image credits: adobe stock
Hindi

लाला लाजपत राय कोट्स इन हिंदी

"व्यक्ति को सोचने का पूरा अधिकार है, पर उस सोच को भाषा या कार्यरूप में व्यक्त करते समय वह अधिकार, शर्तों और सीमाओं में बंध जाता है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

लाला लाजपत राय के युवाओं के लिए कोट्स

"अगर आप डरते हैं, तो आप जीत नहीं सकते।"

Image credits: adobe stock
Hindi

लाला लाजपत राय फोटो

"लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण और धैर्य होना जरूरी है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

गणतंत्र दिवस 2025 फोटो

"भारत का भविष्य तभी उज्ज्वल हो सकता है जब युवा शक्ति जागृत होगी।"

Image credits: adobe stock
Hindi

लाला लाजपत राय मैसेज

"एक सच्चा देशभक्त वह है जो अपने देश के लिए हर परिस्थिति में खड़ा रहता है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

युवाओं के लिए लाला लाजपत राय के वचन

"नैतिक पहलू से अधिकारों की अपेक्षा कर्तव्यों पर जोर देना उत्तम है। जो कर्तव्यों से ज्यादा अधिकारों पर जोर देते हैं, वे स्वार्थी, दम्भी और आत्मकेन्द्रित हो जाता है।"

Image credits: adobe stock

महंगे सोने में क्यों जाना, जब सस्ते में मिलेगा डिजाइनर सिल्वर कड़ा

बचेगा हजारों का खर्चा, मम्मी के ओल्ड फ्लोरल साड़ी से बनवाएं ये 7 ड्रेस

सुहागरात पर उड़ेगी पिया की नींद ! साड़ी संग पहनें 8 ब्रालेट Blouse

पेंच करता Earrings कमजोर ! बसंत पंचमी पर लाडली को दें Hoop Gold Bali