सर्दियों में धूप सेंकने से काले नहीं गोरे होंगे आप, लगाएं बस ये 2 चीज
Hindi

सर्दियों में धूप सेंकने से काले नहीं गोरे होंगे आप, लगाएं बस ये 2 चीज

काला पड़ जाता है रंग ?
Hindi

काला पड़ जाता है रंग ?

महिलाएं सर्दियों के मौसम में धूप सेंकने जाती हैं। लेकिन, धूप सेंकने के बाद त्वचा का रंग काला पड़ जाता है और त्वचा रूखी भी हो जाती है।

Image credits: unsplash
धूप सेंकने के बाद रूखी होती है त्वचा?
Hindi

धूप सेंकने के बाद रूखी होती है त्वचा?

अगर आप धूप सेंकने के बाद काली और रूखी त्वचा की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से इस समस्या को कम कर सकते हैं।

Image credits: unsplash
लगाएं एलोवेरा जेल
Hindi

लगाएं एलोवेरा जेल

एलोवेरा में कई गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी-वायरस और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जो त्वचा को साफ और टैनिंग खत्म करने में मदद करता है।

Image credits: unsplash
Hindi

कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल को एक कटोरी में लें, इसे काली पड़ चुकी त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें, आप इस उपाय को रोजाना कर सकते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

बेसन का इस्तेमाल करें

बेसन त्वचा में चमक लाता है और डेड स्किन को हटाने के लिए भी उपयोगी है। धूप से काली हुई त्वचा को साफ करने और त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

कैसे करें इस्तेमाल

एक कटोरी में बेसन लें, इसमें थोड़ा दही मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छे से मिला लें, इसके बाद इसे त्वचा पर लगाएं। पेस्ट सूख जाने के बाद इसे हल्के हाथों से साफ कर लें।

Image credits: unsplash

सिंगल में डबल का मजा, पहनें स्टाइलिश Corset Anarkali Design

लाला लाजपत राय दमदार वचन, युवाओं में भर देंगे नया जोश और उमंग

महंगे सोने में क्यों जाना, जब सस्ते में मिलेगा डिजाइनर सिल्वर कड़ा

बचेगा हजारों का खर्चा, मम्मी के ओल्ड फ्लोरल साड़ी से बनवाएं ये 7 ड्रेस