मार्केट में चिकनकारी सूट का ट्रेंड अभी भी बरकरार है, ऐसे में आप कोर्सेट स्टाइल अनारकली सूट और चिकनकारी का काम करवा कर यूनिक स्टाइल सूट बनवा सकते हैं।
साटन फैब्रिक की ये कोर्सेट अनारकली सूट दिखने में ही नहीं पहनने के बाद भी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देती है। सूट की ये डिजाइन और पैटर्न आपके ऑफिस और इवेंट लुक के लिएए परफेक्ट है।
फ्लोरल प्रिंट में पूजा हेगड़े के इस कोर्सेट अनारकली का डिजाइन और पैटर्न बेहद प्यारा और प्रिटी है। इसे आप किसी भी इवेंट में पहन सिलेब्रिटी लुक पा सकते हैं।
ऑर्गेंजा सिल्क अनारकली का ये पैटर्न बेहद क्लासी और यूनिक है। इस तरह के फुल स्लीव में व्हाइट कलर के कोर्सेट अनारकली को आप शादी या ऑफिस इवेंट में पहन सकते हैं।
अनाकली सूट की ये कोर्सेट स्टाइल बेहद खूबसूरत और यूनिक है। मॉर्डन ही नहीं इस डिजाइन के अनारकली का रंग और पैटर्न बेहद खूबसूरत है।