नेट फैब्रिक का दौर फिर लौट आया है। आप भी ओल्ड हीरोइन सा गेटअप चाहती हैं तो श्वेता सा सलवार सूट चुनें। ब्रासो वर्क पर ऐसे स्लिट सूट 600-800 तक मिल जायेंगे।
कम बजट में गॉर्जियस लुक पाने के लिए श्वेता तिवारी सा कॉटन सलवार सूट बढ़िया विकल्प है। एक्ट्रेस ने फुल नेक पर बंधनी सूट पहना है। ऑनलाइन 500 रु तक इसकी बहुतेरी रेंज मिल जायेंगी।
ऑफिस में किसी भी प्लेन कुर्ती के साथ आप मैचिंग या फिर कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। ये बहुत रॉयल लुक देते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए हैवी इयररिंग्स या ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी कैरी करें।
जब क्लास की आती है तो फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट के आगे कुछ भी नहीं टिकटा है। ये बहुत शानदार लगते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 में बढ़िया पार्टी वियर सूट मिल जायेगा।
आप बिल्कुल फिट एंड फाइन दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी सा एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट ट्राई करें। ये बूटी और जरी दोनों में मिल जायेगा। बाजार में 3 हजार रु तक इसे खरीद सकती हैं।
कम पैसों में स्टाइल क्रिएट करना कोई श्वेता से सीखे। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर कुर्ती पर्पल दुपट्टे संग स्टाइल संग की है। आप भी ऐसा लुक 1000 रु में रिक्रिएट खूबसूरत लगेंगी।
पार्टी वियर के लिए सितारा-शरार से हटकर सीक्वेन वर्क सलवार सूट चुनें। एक्ट्रेस ने इसे कली में पहना हैं। आप चाहे तो घेरदार या फिर अनारकली पैर्टन पर इसे बाय करें।