जवान बेटी भी दिखेगी जीरो ! 40+ वुमन चुनें श्वेता तिवारी से सलवार सूट
Hindi

जवान बेटी भी दिखेगी जीरो ! 40+ वुमन चुनें श्वेता तिवारी से सलवार सूट

नेट सलवार सूट
Hindi

नेट सलवार सूट

नेट फैब्रिक का दौर फिर लौट आया है। आप भी ओल्ड हीरोइन सा गेटअप चाहती हैं तो श्वेता सा सलवार सूट चुनें। ब्रासो वर्क पर ऐसे स्लिट सूट 600-800 तक मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
सिंपल कॉटन सलवार सूट
Hindi

सिंपल कॉटन सलवार सूट

कम बजट में गॉर्जियस लुक पाने के लिए श्वेता तिवारी सा कॉटन सलवार सूट बढ़िया विकल्प है। एक्ट्रेस ने फुल नेक पर बंधनी सूट पहना है। ऑनलाइन 500 रु तक इसकी बहुतेरी रेंज मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
प्लेन कुर्ती हैवी विद दुपट्टा
Hindi

प्लेन कुर्ती हैवी विद दुपट्टा

ऑफिस में किसी भी प्लेन कुर्ती के साथ आप मैचिंग या फिर कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। ये बहुत रॉयल लुक देते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए हैवी इयररिंग्स या ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

जब क्लास की आती है तो फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट के आगे कुछ भी नहीं टिकटा है। ये बहुत शानदार लगते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 में बढ़िया पार्टी वियर सूट मिल जायेगा। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट

आप बिल्कुल फिट एंड फाइन दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी सा एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट ट्राई करें। ये बूटी और जरी दोनों में मिल जायेगा। बाजार में 3 हजार रु तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

कंट्रास्ट सलवार सूट

कम पैसों में स्टाइल क्रिएट करना कोई श्वेता से सीखे। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर कुर्ती पर्पल दुपट्टे संग स्टाइल संग की है। आप भी ऐसा लुक 1000 रु में रिक्रिएट खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क सलवार सूट

पार्टी वियर के लिए सितारा-शरार से हटकर सीक्वेन वर्क सलवार सूट चुनें। एक्ट्रेस ने इसे कली में पहना हैं। आप चाहे तो घेरदार या फिर अनारकली पैर्टन पर इसे बाय करें।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram

मोहल्ले की आंटियां बुलाएंगी सिजलिंग ब्यूटी क्वीन! चुनें 7 सूती ब्लाउज

सर्दियों में धूप सेंकने से काले नहीं गोरे होंगे आप, लगाएं बस ये 2 चीज

सिंगल में डबल का मजा, पहनें स्टाइलिश Corset Anarkali Design

लाला लाजपत राय दमदार वचन, युवाओं में भर देंगे नया जोश और उमंग