नेट फैब्रिक का दौर फिर लौट आया है। आप भी ओल्ड हीरोइन सा गेटअप चाहती हैं तो श्वेता सा सलवार सूट चुनें। ब्रासो वर्क पर ऐसे स्लिट सूट 600-800 तक मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल कॉटन सलवार सूट
कम बजट में गॉर्जियस लुक पाने के लिए श्वेता तिवारी सा कॉटन सलवार सूट बढ़िया विकल्प है। एक्ट्रेस ने फुल नेक पर बंधनी सूट पहना है। ऑनलाइन 500 रु तक इसकी बहुतेरी रेंज मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेन कुर्ती हैवी विद दुपट्टा
ऑफिस में किसी भी प्लेन कुर्ती के साथ आप मैचिंग या फिर कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। ये बहुत रॉयल लुक देते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए हैवी इयररिंग्स या ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट
जब क्लास की आती है तो फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट के आगे कुछ भी नहीं टिकटा है। ये बहुत शानदार लगते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 में बढ़िया पार्टी वियर सूट मिल जायेगा।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट
आप बिल्कुल फिट एंड फाइन दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी सा एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट ट्राई करें। ये बूटी और जरी दोनों में मिल जायेगा। बाजार में 3 हजार रु तक इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
कंट्रास्ट सलवार सूट
कम पैसों में स्टाइल क्रिएट करना कोई श्वेता से सीखे। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर कुर्ती पर्पल दुपट्टे संग स्टाइल संग की है। आप भी ऐसा लुक 1000 रु में रिक्रिएट खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क सलवार सूट
पार्टी वियर के लिए सितारा-शरार से हटकर सीक्वेन वर्क सलवार सूट चुनें। एक्ट्रेस ने इसे कली में पहना हैं। आप चाहे तो घेरदार या फिर अनारकली पैर्टन पर इसे बाय करें।