आप मृणाल ठाकुर के जैसे वेलवेट ड्रेस पहन अपने कॉलेज की मैडोना बन सकती है। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनें।
आप नेट की ड्रेस संग क्रॉप टॉप पहन कॉलेज फंक्शन में कहर ढा सकती हैं। साथ में कर्ली हेयर गजब लगेंगे।
अगर आपका लुक स्लिम है तो आप बॉडीकॉन प्लीटेड ड्रेस पहन सज सकती हैं। साथ में ब्लैक मैचिंग हील वियर करें।
काले कपड़ों में अगर आप कहर ढाना चाहती हैं तो मृणाल ठाकुर सी फ्लोर लेंथ ड्रेस चुनें। कॉलेज फंक्शन में हर किसी की नजर आप पर ही होगी।
आप सिल्क ब्रोकेड कोट के साथ कंट्रास्ट ओवरकोट भी पहन सकती हैं। ये दिखने में आपको रॉयल लुक देंगे।
ठंड में आप डेनिम फ्लेयर ड्रेस और बूट पहन अपनी सुंदरता को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।साथ में ओवर साइज स्वेटर पहन सकती हैं।