कॉलेज फंक्शन में कहेंगे सब टॉल मैडोना! Mrunal Thakur से पहनें 7 ड्रेस
Hindi

कॉलेज फंक्शन में कहेंगे सब टॉल मैडोना! Mrunal Thakur से पहनें 7 ड्रेस

वेलवेट ड्रेस
Hindi

वेलवेट ड्रेस

आप मृणाल ठाकुर के जैसे वेलवेट ड्रेस पहन अपने कॉलेज की मैडोना बन सकती है। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: instagram
क्रॉप टॉप संग नेट स्कर्ट
Hindi

क्रॉप टॉप संग नेट स्कर्ट

आप नेट की ड्रेस संग क्रॉप टॉप पहन कॉलेज फंक्शन में कहर ढा सकती हैं। साथ में कर्ली हेयर गजब लगेंगे।

Image credits: INSTAGRAM
बॉडीकॉन प्लीटेड ड्रेस
Hindi

बॉडीकॉन प्लीटेड ड्रेस

अगर आपका लुक स्लिम है तो आप बॉडीकॉन प्लीटेड ड्रेस पहन सज सकती हैं। साथ में ब्लैक मैचिंग हील वियर करें।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑफ शोल्डर वेलवेट ड्रेस

काले कपड़ों में अगर आप कहर ढाना चाहती हैं तो मृणाल ठाकुर सी फ्लोर लेंथ ड्रेस चुनें। कॉलेज फंक्शन में हर किसी की नजर आप पर ही होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ओवरकोट संग पहनें प्लाजो

आप सिल्क ब्रोकेड कोट के साथ कंट्रास्ट ओवरकोट भी पहन सकती हैं। ये दिखने में आपको रॉयल लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डेनिम फ्लेयर ड्रेस

ठंड में आप डेनिम फ्लेयर ड्रेस और बूट पहन अपनी सुंदरता को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।साथ में ओवर साइज स्वेटर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

Upgrade हो जाएगी Ethnic Saree, टाइट फिटिंग से पहनें Corset Blouse

जवान बेटी भी दिखेगी जीरो ! 40+ वुमन चुनें श्वेता तिवारी से सलवार सूट

मोहल्ले की आंटियां बुलाएंगी सिजलिंग ब्यूटी क्वीन! चुनें 7 सूती ब्लाउज

सर्दियों में धूप सेंकने से काले नहीं गोरे होंगे आप, लगाएं बस ये 2 चीज