Hindi

2nd हनीमून पर आएगी Old is Gold वाली बात, पहनें ममता कुलकर्णी सी साड़ी

Hindi

ममता कुलकर्णी की साड़ी लुक्स करें कॉपी

ममता कुलकर्णी की तरह अगर आप भी सोबर लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की पीली बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सेकंड हनीमून पर बनेगी पहली वाली बात

ममता कुलकर्णी की तरह आप रेड कलर की गोटा पट्टी और घुंघरू लेस वाली प्लेन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का ही ब्लाउज ब्लाउज पहने और कमरबंद बांधे।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो रेड कॉम्बिनेशन साड़ी

येलो कलर की प्लेन फ्लेयर वाली साड़ी में आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगी, जिसमें रेड कलर की पोम-पोम लेस लगी हुई है। इसके साथ रेड कलर का डोरी पैटर्न स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी विद पर्ल ब्लाउज

सेकंड हनीमून पर अपने हस्बैंड का मनमोहन के लिए आप व्हाइट कलर की शिफॉन साड़ी पहनें। इसके साथ मोतियों से जड़ी हुई डिजाइन का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो जॉर्जेट साड़ी करें ट्राई

अगर आपके पास कोई येलो कलर का हैवी फुल स्लीव्स ब्लाउज है, तो उसके साथ आप प्लेन येलो साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाए और पहली रात वाली बात लाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड गोल्डन साड़ी

रेड कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ गोल्डन लेस लगी हुई सोबर साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहने और मांग टीका लगाएं।

Image credits: Pinterest

हर महिला के पास होनी चाहिए 8 ट्रेडिशनल फुटवियर, कंफर्ट+स्टाइल का मेल

रोमांस जाग उठेगा, इतना मदहोश कर देंगी Nora Faheti की 6 झीनी साड़ियां

कॉलेज फंक्शन में कहेंगे सब टॉल मैडोना! Mrunal Thakur से पहनें 7 ड्रेस

Upgrade हो जाएगी Ethnic Saree, टाइट फिटिंग से पहनें Corset Blouse