आसान हो जाएगी जिंदगी!दीवारों पर लगे तेल के दाग हटाने के 5 HACKS
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
विनेगर और डिश सोप स्प्रे का जादू
सिरका और डिश शोप को एक साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में रख लें। फिर दाग पर इसे अच्छी तरह छिड़कें। स्पंज या मुलायम कपड़े से दीवार को पोंछ लें।
Image credits: Meta AI
Hindi
बेकिंग सोड़ा दिखाएगा कमाल
2-3 चम्मच बेकिंग सोड़ा को पानी में गाढ़ा करके पेस्ट बना लें। फिर जहां पर तेल का दाग लगा है वहां पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ें। दाग साफ हो जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
लिक्विड डिशवॉश और गर्म पानी
गर्म पानी में लिक्विड डिशवॉश मिलाएं। फिर एक साफ कपड़ा डुबोकर दाग को धीरे-धीरे साफ करें। इससे भी तेल के दाग गायब हो जाते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कॉनर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर
दाग वाली जगह पर कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर छिड़कें और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर एक सूखे कपड़े या ब्रश से इसे साफ कर लें। यह तेल को सोख लेता है।
Image credits: Freepik
Hindi
नींबू और नमक
दाग पर नींबू का रस लगाएं और उसके ऊपर थोड़ा नमक छिड़कें। इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछें। दीवार को तेल नहीं रगड़ें, नहीं तो पेंट हटने का डर होता है।