Hindi

आसान हो जाएगी जिंदगी!दीवारों पर लगे तेल के दाग हटाने के 5 HACKS

Hindi

विनेगर और डिश सोप स्प्रे का जादू

सिरका और डिश शोप को एक साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में रख लें। फिर दाग पर इसे अच्छी तरह छिड़कें। स्पंज या मुलायम कपड़े से दीवार को पोंछ लें।

Image credits: Meta AI
Hindi

बेकिंग सोड़ा दिखाएगा कमाल

2-3 चम्मच बेकिंग सोड़ा को पानी में गाढ़ा करके पेस्ट बना लें। फिर जहां पर तेल का दाग लगा है वहां पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ें। दाग साफ हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

लिक्विड डिशवॉश और गर्म पानी

गर्म पानी में लिक्विड डिशवॉश मिलाएं। फिर एक साफ कपड़ा डुबोकर दाग को धीरे-धीरे साफ करें। इससे भी तेल के दाग गायब हो जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कॉनर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर

दाग वाली जगह पर कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर छिड़कें और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर एक सूखे कपड़े या ब्रश से इसे साफ कर लें। यह तेल को सोख लेता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू और नमक

दाग पर नींबू का रस लगाएं और उसके ऊपर थोड़ा नमक छिड़कें। इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछें। दीवार को तेल नहीं रगड़ें, नहीं तो पेंट हटने का डर होता है।

Image credits: Pinterest

Tejasswi Prakash जैसा पाना है ग्लोइंग स्किन, तो लगाएं ये घरेलू फेस पैक

2nd हनीमून पर आएगी Old is Gold वाली बात, पहनें ममता कुलकर्णी सी साड़ी

हर महिला के पास होनी चाहिए 8 ट्रेडिशनल फुटवियर, कंफर्ट+स्टाइल का मेल

रोमांस जाग उठेगा, इतना मदहोश कर देंगी Nora Faheti की 6 झीनी साड़ियां