जीजा जी भी हो जाएंगे लट्टू! पहनें Kiara Advani जैसे 6 लहंगे
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
येलो मिरर वर्क लहंगा
अगर आपको किसी की शादी या हल्दी जैसे फंक्शन में लहंगा पहनने का सोच रही हैं, तो कियारा का यह येलो मिरर वर्क लहंगा बेस्ट रहेगा। इसके साथ आप डिजाइनर ब्लाउज का कॉम्बिनेशन कर सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा
यंग गल्स के लिए कियारा का यह ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा परफेक्ट ऑप्शन रहेगा। इसे आप हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। इसमें आप काफी अट्रैक्टिव लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्डन शिमरी लहंगा
कियारा का यह गोल्डन शिमरी लहंगा आप किसी कॉकटेल पार्टी में आराम से पहन सकती हैं। इसके साथ आप ओपन हेयर या मैसी बन ट्राई करें। यह आपको ग्लैमरस लुक देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्लू फ्लोरल फ्रिंट लहंगा
आजकल ऐसे फ्लोरल फ्रिंट वाले लहंगे काफी ट्रेंड में है। इसके साथ आप टोन मेकअप और हैवी ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। अगर आप ऐसा कुछ करती हैं, तो यह आपको खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पिंक क्लासी लहंगा
किसी पार्टी में अगर आप कियारा का यह लुक ट्राई करती हैं, तो यह आपको क्लासी लुक देगा। इसमें हल्के एंब्रॉयडरी वर्क के साथ शिफॉन या सिल्क का दुप्ट्टा खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
हैवी वर्क व्हाइट लहंगा
कियारा आडवाणी का एथिनिक वियर काफी हटके है। उनका यह हैवी वर्क लगंगे की काफी डिमांड है। अगर आप इस वेडिंग सीजन कुछ हैवी पहनना चाहती हैं, तो आप ऐसा कुछ जरूर ट्राई करें।