चावल के दानों से बनाएं Creative Craft, बच्चों को मिलेगा 1st prize
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
चावल से बनाएं बच्चों के लिए क्राफ्ट
अगर आपके बच्चों को स्कूल के लिए कोई क्राफ्ट प्रोजेक्ट बनाना है, तो आप चावल को रंग-बिरंगे कलर करके एक पेपर में इस तरह से फूल डिजाइन में चिपका कर उन्हें दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्यूट टॉय बनाएं
कार्डबोर्ड से चूहे या गिलहरी का शेप कट करें, सामने बटन आई लगाएं, हाथ-पैर बनाए और ऊपर रंग-बिरंगे चावल लगाकर क्यूट सा टॉय बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चावल के दानों से बनाएं सीनरी
बेस्ट फ्रॉम वेस्ट बनाने के लिए आप कलरफुल शीट पर एक सीनरी बना सकते हैं और नीचे बेस देने के लिए आप रेड, ऑरेंज, येलो, ग्रीन कलर के चावल लाइन वाइज अरेंज करते लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चावल से बनाएं खूबसूरत फ्लावर
घर पर रखे हुए कच्चे चावल को हरा और पीले रंग का कलर करें। एक व्हाइट शीट पर फ्लावर का डिजाइन बनाएं और इन चावलों को ग्लू की मदद से चिपकाते जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चावल से बनाएं खरगोश
चावल की मदद से आप एक क्यूट सा खरगोश भी बना सकते हैं। इसकी आउटलाइन के लिए आप काली दाल का इस्तेमाल करें, इसकी आंख मसूर या ऑरेंज दाल लगाएं और बीच में चावल चिपकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चावल से बनाएं बत्तख की ड्राइंग
बच्चे कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो चावल को इस तरह से चिपका कर एक बत्तख भी बना सकते हैं। इसकी आंख के लिए चावल को ब्लैक रंग करें और चोंच और पैर बनाने के लिए चावल को ऑरेंज करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्राउन राइस से बनाएं डॉग
आपके पास ब्राउन राइस पड़े हुए हैं, तो उससे आप इस तरीके के डॉग का पोर्ट्रेट बना सकते हैं। पहले पेंसिल से डॉग का स्केच बनाएं और फिर चावल के दोनों को चिपकाते जाएं।