Hindi

कम खर्च में घर को दें क्लासी लुक! 5 चीजों से करें बसंत पंचमी की सजावट

Hindi

पूजा का कॉर्नर

बसंत पंचमी की पूजा के लिए अगर आप सजावट करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक खास कॉर्नर क्रिएट करना चाहिए। पूजा स्थल को सजाने के लिए रंग- बिरंगे कपड़ों का इस्तेमाल करें।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइट्स और दीपक

इसके बाद पूजा वाली जगह को और खूबसूरत दिखाने के लिए आपको लाइट्स और दीपक का इस्तेमाल करना चाहिए। यह पूजा रूम की खूबसूरती बढ़ाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रंगोली

भारत में हर पूजा में रंगोली बनानी शुभ मानी जाती है। इसे अलग-अलग कलर्स से बनाकर मेहमानों का स्वागत करें।

Image credits: Social Media
Hindi

फूलों से सजाएं

मंदिर को सजाने के लिए आपको फूलों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही आप घर के मुख्य द्वार पर भी तोरण और आम के पत्तों का भी यूज करके सजा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वॉलपेपर्स से सजाएं

आप पूजा रूम का लुक बदलना चाहते हैं, तो आप दीवारों पर वॉलपेपर्स लगा दें। यह न्यू लुक भी देगा और इससे मंदिर भरा हुआ लगने लगेगा।

Image credits: Social Media

नई बहू का हल्दी वाला लहंगा आएगा काम! बसंत पंचमी में चुनें 6 डिजाइन

चावल के दानों से बनाएं Creative Craft, बच्चों को मिलेगा 1st prize

जीजा जी भी हो जाएंगे लट्टू! पहनें Kiara Advani जैसे 6 लहंगे

आसान हो जाएगी जिंदगी!दीवारों पर लगे तेल के दाग हटाने के 5 HACKS