Hindi

कतरनों से कमाल के 7 हैंडबैग! बेकार फैब्रिक से बना लें फैंसी डिजाइन

Hindi

टोट बैग (Tote Bag)

आप किसी क्रिस-क्रॉस सलवार सूट के बचे हुए फैब्रिक का यूज करके ऐसा टोट बैग बनवाएं। इसमें कैनवास, कॉटन या लिनन में ब्लॉक प्रिंट चुनें। मिनिमल लुक के लिए होल्डिंग हैंडल लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

रोज पैटर्न पीच फैब्रिक हैंडल बैग

ब्रोकेड, सिल्क या लेदर फिनिश फैब्रिक को लेकर आप ऐसा रोज पैटर्न पीच फैब्रिक हैंडल बैग वाला डिजाइन बनवाएं। ध्यान रखें कि इसे मीडियम साइज में ही तैयार कराएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइनिंग फैब्रिक पार्टी क्लच

इस तरह के लाइनिंग फैब्रिक वाले कुर्ती या सूट के कपड़े से ऐसा स्टाइलिश बैग बनवा सकती हैं। इसमें आप पत्तियों की डिजाइनिंग बदलवा भी सकती हैं। शाइनी फिनिश के लिए सीक्विन लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

लहरिया फैब्रिक यूनिक शेप बैग

इस तरह का लहरिया सूट, कुर्ती या साड़ी हर लेडी के पास होती है। आप उसे नया लुक देने के लिए ऐसा लहरिया फैब्रिक यूनिक शेप बैग बनवा सकती हैं। ये इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

बोहो स्टाइल फ्रिल हैंड बैग

मैक्रेमे और बुने हुए वूलन फैब्रिक को लेकर आप ऐसा कंट्रास्ट बोहो स्टाइल फ्रिल हैंड बैग बनाएं। इसके आउटलाइन पर फ्रिल ऐड कराएं। चाहें तो आप ऊपर से बीड्स भी लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डेनिम स्टाइल स्लिंग बैग डिजाइन

डेनिम, जूट, या मखमल डिजाइन वाले बचे हुए फैब्रिक से आप ऐसा फैंसी डेनिम स्टाइल स्लिंग बैग डिजाइन बराएं। इसके साथ सिल्वर चैन वाली एडजस्टेबल स्ट्रैप्स जोड़ें।

Image credits: instagram

कम खर्च में घर को दें क्लासी लुक! 5 चीजों से करें बसंत पंचमी की सजावट

नई बहू का हल्दी वाला लहंगा आएगा काम! बसंत पंचमी में चुनें 6 डिजाइन

चावल के दानों से बनाएं Creative Craft, बच्चों को मिलेगा 1st prize

जीजा जी भी हो जाएंगे लट्टू! पहनें Kiara Advani जैसे 6 लहंगे