देवरानी को दें स्टाइल का झटका, पहनें अनीता हसनंदानी सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
अनीता हसनंदानी का साड़ी में जलवा
'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से' में काम कर चुकीं अनीता हसनंदानी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अनिता हसनंदानी का ग्रीन साड़ी लुक
'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाने वाली अनिता हसनंदानी पैरेट ग्रीन साड़ी में बहुत ही खूबसूत लग रही हैं। साड़ी पर सिल्वर जरी वर्क इसकी चमक को निखार रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क ग्रीन सिल्क साड़ी में अनिता
डार्क ग्रीन सिल्क साड़ी में अनिता ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। ग्रीन साड़ी पर गोल्डन जरी का सुंदर काम है। पर्व त्योहार में आप इस तरह के साड़ी डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज कांजीवरम साड़ी
'कुछ तो है' मूवी में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी अनिता ऑरेज कांजीवरम साड़ी में रॉयल लुक दे रही हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इसे कैरी करके उन्होंने फ्यूजन लुक क्रिएट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट साड़ी विद पर्पल फ्लावर प्रिंट
व्हाइट कलर की साड़ी पर पर्पल फ्लावर प्रिंट बहुत ही शानदार लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की साड़ी आप जेनरल यूज में पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक कलर की प्लेन साड़ी विद कुर्ती स्टाइल ब्लाउज
पिंक कलर की प्लेन साड़ी के साथ अनिता ने बेहद ही स्टाइलिश कुर्ती स्टाइल ब्लाउज जोड़ा है। फ्यूजन लुक के लिए आप अदाकारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट ग्रे की साड़ी विद शिमरी ब्लाउज
कॉकटेल पार्टी या फिर संगीत सेरेमनी में आप अनिता के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। ग्रे कलर की नेट की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी
ब्लैक बेस पर मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी में अनिता गॉर्जियस लग रही हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे कैरी किया है। वेडिंग फंक्शन में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।