आप 26 जनवरी के दिन कंट्रास्ट कलर ऑरेंज साड़ी पहन हसीन दिख सकती हैं। लहरिया साड़ी में आप दो के बजाय तीन से चार कलर चुन सकती हैं।
सिल्वर लेस बॉर्डर वाली ऑरेंज और व्हाइट साड़ी भी आप खास मौके के लिए चुन सकती हैं। साथ में बांधनी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
आप प्रिंटेड ब्लाउज संग कलरफुल बॉर्डर वाली लहरिया हरी साड़ी पहन कर स्कूल में 26 जनवरी का फंक्शन अटेंड करें।हर कोई आपको देखेगा।
जरी बॉर्डर से सजी हरे और सफेद रंगी की लहरिया साड़ी में ग्रीन कलर के 2 शेड दिए हुए हैं। आप साथ में हल्की गोल्डन ज्वेलरी पहन सकती हैं।
अगर रॉयल लुक चाहिए तो लहरिया साड़ी में आप फैंसी सिल्क लुक चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग जरी बॉर्डर वाला ब्लाउज पहनें।
अगर हल्के फैब्रिक की लहरिया साड़ी चुन रही हैं तो ऑर्गेंजा लहरिया साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
देवरानी को दें स्टाइल का झटका, पहनें अनीता हसनंदानी सी 8 साड़ी
सास कहेगी खानदानी रईस है बहू, जब बिटिया को देंगे दो-तोले की पायल
कतरनों से कमाल के 7 हैंडबैग! बेकार फैब्रिक से बना लें फैंसी डिजाइन
कम खर्च में घर को दें क्लासी लुक! 5 चीजों से करें बसंत पंचमी की सजावट