नवेली बहुरानी के लिए 7 Bridal Hairstyles, ननद रानी हो जाएगी फुल दीवानी
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मल्टी फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल
बन बनाकर ऊब चुके हैं? तो हेयरस्टाइल को एक नया रूप देंने के लिए ऐसी ट्रिपल या मल्टी फिशटेल ब्रेड्स चुनें। यह देखकर आपकी ननद को खुशी होगी कि बहू ने क्या यूनिक स्टाइल बनाया है।
Image credits: pinterest
Hindi
लटकन परांदा हेयरस्टाइल
बालों में लटकन लगाने का ट्रेंड चल हा है। मोतियों, लटकनों से कस्टमाइज्ड वाले लटकन परांदा से आप अपनी चोटी को सजा सकते हैं। इसमें आप बन के साथ चोटी बनाएं। साथ में हैवी लटकन चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोवर मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल
हर कोई अपने बालों पर ढेर सारी एक्सेसरीज लगाना पसंद नहीं करता। सुंदर दिखने के लिए मिनिमलिस्टिक और एलिगेंट वाली ये फ्लोवर मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल परफेक्ट है।
Image credits: Our own
Hindi
ट्रेंडी गजरा ब्रेड हेयरस्टाइल
बालों को सजाने के लिए गजरा से बेस्ट कुछ भी नहीं। आप सिंपल इंडियन ब्रेड, बन या मेसी पोनीटेल के साथ ऐसे राउंड में गजरा लगाकर अपना लुक निखार सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
इल्यूजनरी बन हेयर स्टाइल
नवेली दुल्हन हमेशा कुछ अलग तलाशती हैं। आप ऐसी इल्यूजनरी बन हेयरस्टाइल चुनें। इसमें बालों को ब्रेडेड बन में बांधा है और उसके चारों ओर तीन बार फूलों की खूबसूरत डोरी लपेटी है।
Image credits: social media
Hindi
डबल ब्रेड विद गोटा हेयरस्टाइल
यह फ्लोरल हेयरस्टाइल आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। अपने बालों की लंबाई को दिखाते हुए, आप अपनी डबल चोटी में खूबसूरत फूल और गोटा लगा सकती हैं। ये रूप को निखार देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राइडल रोजी बन हेयर स्टाइल
सबसे आसान में आप फूलों वाला बन बना लें। खूबसूरत फूलों से सजी बन कभी भी मिसमैच नहीं लगती। आप गुलाब के रंग को अपनी साड़ी या लहंगे के साथ मैच कर सकती हैं।