Hindi

मयूरी देशमुख की 8 स्टेटमेंट साड़ी, लुक को बनाती है संस्कारी

Hindi

लाइट ग्रीन कॉटन सिल्क साड़ी

बंगाली एक्ट्रेस मयूरी देशमुख बेहद ही हसीन हैं। वो साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दिखाती नजर आती हैं। लाइट ग्रीन कॉटन साड़ी के साथ बालों में गुलाब का फूल लगाया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज पैठणी साड़ी

ऑरेंज कलर की पैठणी साड़ी में मयूरी गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज जोड़ा है। हाथों की चूडियों को ब्लाउज से मैच कराया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेश की साड़ी

मयूरी की तरह आप भी गोल्डन और ब्लैक कॉम्बिनेश की टिशू साड़ी पहनकर लोगों की तारीफ पा सकती हैं। फ्यूजन लुक के लिए आप इस तरह साड़ी में बेल्ट जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू सिक्ल साड़ी

सिल्वर जरी वर्क से सजे रॉयल ब्लू साड़ी में मयूरी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। गोल्डन हार के साथ नथ और ईयरिंग्स उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

पर्व त्योहार या फिर शादी के किसी खास फंक्शन में आप इस तरह की पिंक सिल्क साड़ी में महफिल लूट सकती हैं। बालों में गजरा और गोल्डन ज्वेलरी इस साड़ी पर परफेक्ट मैच कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंड व्हाइट साड़ी

कटआउट बॉर्डर से सजे फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी में बंगाली अदाकारा बेहद प्यारी लग रही हैं। मैसी चोटी और ग्रीन ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा है। सिल्वर झुमका परफेक्ट मैच है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की साड़ी

ब्लू कलर के पैच वर्क के साथ रेड साड़ी बंगाली लुक क्रिएट कर रही है। इस तरह की साड़ी बंगाल में खूब पहनी जाती है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Happy Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर भेजें देशभक्ति से भरें मैसेज

फेस की झुर्रियों के संग भी दिखेंगी हसीन,जब चुनेंगी जूही चावला से Suits

बहू की मौसी भी करेगी भारीपन का गुणगान! सास पहनाएं 6 बीडेड गोल्ड नेकलेस

Republic Day Rangoli 2025: देश के रंग में रंगेगा आंगन, बनाएं ये रंगोली