इन दिनों बैंगल्स कम एडजेस्टेबल ब्रेसलेट ट्रेंड में है। गोल्ड में भी आपको अच्छे डिजाइंस ऑप्शन मिल जाएंगे। बेटी की पतली कलाई हो या फिर मोटी दोनों पर इसे आसानी से पहना जा सकता है।
आप इस तरह के 3 ग्राम वाले गोल्ड के यूनिक टैसल्स गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन भी देख सकती हैं। ये भी एडजेस्टेबल हैं। इन पर खूबसूरत टैसल्स लगाए गए हैं।
लहंगा और सूट दोनों पर इस तरह के गोल्ड पर्ल ब्रेसलेट डिजाइन खिलेंगे। आप इसमें चेन भी ऐड करा सकती हैं। ऐसी फैंसी डिजाइन आपकी बेटी को बहुत पसंद आएगी।
थ्री लेयर वाले ऐसे गोल्ड ब्रेसलेट भी कमाल लगते हैं। इसमें दोनों सिरा ओपन है जिसकी वजह से इसके साइज को बढ़ा या घटा सकते हैं। ये आपको फैंसी लुक देंगे।
अगर आप मॉर्डन ब्रेसलेट डिजाइन की तलाश में हैं तो इस ऑप्शन को देख सकती हैं। पर्ल स्टडेड डिजाइन में बने इस एडजेस्टेबल ब्रेसलेट को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
कलाई पर सिंपल और सोबर लुक वाले इस तरह के स्टोन स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट परफेक्ट रहेंगे। इसमें फिटिंग के लिए आप चेन चुनें। इससे कलाई बहुत सुंदर लगेगी।