50 की आंटी भी लगेंगी कमसिन कली, पहनें Karishma Kapoor से स्टाइलिश सूट
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें सूट के लेटेस्ट डिजाइन
करिश्मा कपूर के खूबसूरत और स्टाइलिश सूट डिजाइन्स से पाएं इंस्पिरेशन। चूड़ीदार, गाउन स्टाइल, अनारकली से लेकर प्रिंटेड सूट्स तक, हर उम्र की महिला के लिए बेहतरीन विकल्प।
Image credits: Instagram
Hindi
चूड़ी दार सूट विथ दुपट्टा
अक टाइम था जब सभी लड़कियों के पास एक न एक चूड़ी दार सूट जरूर होता था, लेकिन अब भी इसका फैशन आउट नहीं हुआ है आज भी अगर आपको ये पसंद है, तो इस तरह ट्रेंडी सूट बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गाउन स्टाइल सूट विथ दुपट्टा
गाउन पहनने में लगता है अन कंफर्टेबल तो इस तरह करिश्मा कपूर के स्टाइल में पहनें क्लासी और खूबसूरत लॉन्ग गाउन स्टाइल सूट।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली सूट डिजाइन
शादी में लड़कों की नजरें होंगी आप पर, इस तरह के अनारकली सूट पहन कोई भी 50 प्लस आंटी जवान लगने लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेट कॉटन सूट डिजाइन
ऑफिस के लिए हो या फिर आउटिंग के लिए करिश्मा कपूर की ये पिंक कॉटन कुर्ती स्टाइल सूट और पेंट का सेट बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड सूट डिजाइन
करिश्मा कपूर की तरह शादी में चाहिए स्टाइलिश लुक तो इस तरह एंब्रॉयडरी वर्क के साथ खूबससूरत प्रिंटेड अनारकली सूट पहन सकते हैं।