करिश्मा कपूर के खूबसूरत और स्टाइलिश सूट डिजाइन्स से पाएं इंस्पिरेशन। चूड़ीदार, गाउन स्टाइल, अनारकली से लेकर प्रिंटेड सूट्स तक, हर उम्र की महिला के लिए बेहतरीन विकल्प।
अक टाइम था जब सभी लड़कियों के पास एक न एक चूड़ी दार सूट जरूर होता था, लेकिन अब भी इसका फैशन आउट नहीं हुआ है आज भी अगर आपको ये पसंद है, तो इस तरह ट्रेंडी सूट बनवा सकते हैं।
गाउन पहनने में लगता है अन कंफर्टेबल तो इस तरह करिश्मा कपूर के स्टाइल में पहनें क्लासी और खूबसूरत लॉन्ग गाउन स्टाइल सूट।
शादी में लड़कों की नजरें होंगी आप पर, इस तरह के अनारकली सूट पहन कोई भी 50 प्लस आंटी जवान लगने लगेगी।
ऑफिस के लिए हो या फिर आउटिंग के लिए करिश्मा कपूर की ये पिंक कॉटन कुर्ती स्टाइल सूट और पेंट का सेट बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश है।
करिश्मा कपूर की तरह शादी में चाहिए स्टाइलिश लुक तो इस तरह एंब्रॉयडरी वर्क के साथ खूबससूरत प्रिंटेड अनारकली सूट पहन सकते हैं।