ननद-जेठानी पूछेगी दर्जी का पता, नई दुल्हन पहनें Arti Singh से ब्लाउज
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें आरती सिंह के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन
आरती सिंह के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन से नई दुल्हनों को मिलेगा स्टाइल इंस्पिरेशन। सिंपल से लेकर ट्रेंडी डिजाइन, हर साड़ी के लिए परफेक्ट।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव सीक्वेन ब्लाउज
सीक्वेन साड़ी ही नहीं, सीक्वेन ब्लाउझ का ट्रेंड भी मार्केट में बरकरार है। ब्लाउज के इस डिजाइन में वी नेक के साथ फुल स्लीव मिलेगा, जो साड़ी को एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेक बैक ओपन ब्लाउज
बांधनी हो या घारचोल साड़ी नई दुल्हन के ऐसे राउंड नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज उसकी साड़ी और तन दोनों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव नेट ब्लाउज डिजाइन
नई दुल्हन की अलमारी में ऐसी साड़ी और ब्लाउज न हुए तो क्या ही खरीदारी हुई। नेट की खूबसूरत फुल वर्क साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ खूबसूरती में लगेगी चार चांद।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
मॉर्डन और स्टाइलिश लुक के लिए ब्लाउज की ये डिजाइ जबरदस्त है। इस तरह के ट्यूब ब्लाउज समर में शिफौन, कॉटन और ऑरगेंजा साड़ी के साथ खूब जचेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
थ्री फोर्थ ब्लाउज डिजाइन
बहू अगर ऑफिस गोइंग या वर्किंग है, तो उसके कॉटन, सिल्क और सिंपल साड़ी के लिए इस तरह के प्लेन और सिंपल ब्लाउज परफेक्ट है।