आरती सिंह के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन से नई दुल्हनों को मिलेगा स्टाइल इंस्पिरेशन। सिंपल से लेकर ट्रेंडी डिजाइन, हर साड़ी के लिए परफेक्ट।
सीक्वेन साड़ी ही नहीं, सीक्वेन ब्लाउझ का ट्रेंड भी मार्केट में बरकरार है। ब्लाउज के इस डिजाइन में वी नेक के साथ फुल स्लीव मिलेगा, जो साड़ी को एलिगेंट लुक देगा।
बांधनी हो या घारचोल साड़ी नई दुल्हन के ऐसे राउंड नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज उसकी साड़ी और तन दोनों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देगी।
नई दुल्हन की अलमारी में ऐसी साड़ी और ब्लाउज न हुए तो क्या ही खरीदारी हुई। नेट की खूबसूरत फुल वर्क साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ खूबसूरती में लगेगी चार चांद।
मॉर्डन और स्टाइलिश लुक के लिए ब्लाउज की ये डिजाइ जबरदस्त है। इस तरह के ट्यूब ब्लाउज समर में शिफौन, कॉटन और ऑरगेंजा साड़ी के साथ खूब जचेंगे।
बहू अगर ऑफिस गोइंग या वर्किंग है, तो उसके कॉटन, सिल्क और सिंपल साड़ी के लिए इस तरह के प्लेन और सिंपल ब्लाउज परफेक्ट है।